लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 27,426 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की मौत हो गई। उससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले कर दिए। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज यानि शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगेगा। यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण ने उत्तर प्रदेश में पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस दौरान सख्ती बरते जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 6,598 नये संक्रमित पाये गये जबकि इस अवधि में 35 संक्रमितों की मौत हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।