बेंगलुरु: देश में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। अब हर दिन 90 हजार से अदिक केस सामने आ रहे हैं ऐसे में स्थिति और खराब होती हुई दिख रही है। जिस तादाद में केस बढ़ रहे हैं उसी तरह इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। लेकिन विकराल रूप ले चुके इस वायरस का एक ऐसा मामला सामने आया है जो डरावना है। दरअसल 27 साल की एक महिला जो कोरोना को मात दे चुकी थी वह फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
बेंगलुरु में इस तरह का पहला मामला
मामला बेंगलुरु का है जहां कोरोना को मात दे चुकी 27 साल की महिला को फिर से कोरोना हो गया है और बेंगलुरु में कोरोना री-इन्फेक्शन का यह पहला मामला है। बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'बेंगलुरू में कोविड 19 री-इनफेक्शन के मामले में 27 साल की एक महिला में इसकी पुष्टि हुई है जो इस तरह का पहला मामला है। महिला जुलाई में कोविड पॉजिटिव थी और बाद में इलाज के बाद निगेटिव होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, एक महीने में महिला में हल्के लक्षण विकसित हुए और फिर से कोविड की पुष्टि हुई।'
41 लाख के पार मामले
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले कुल मामलों 41 लाख के पार जा चुके हैं। अभी तक 8,62,320 सक्रिय मामले हैं, वहीं 31,80,865 लोग अब तक इससे उबर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है। देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 26,276 मौतों सहित कुल 8,83,862 मामले दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।