Noida : नोएडा के सेक्टर 11 में बिल्डिंग गिरी, मलबे से 4 लोग सुरक्षित निकाले गए 

Building collapses in Noida: नोएडा के सेक्टर 11 में एक इमारत के गिरने की खबर है। घटनास्थल से चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।

A building collapses in Sector-11, Noida; 4 persons rescued from the site
नोएडा में इमारत गिरी। 

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-11 में शुक्रवार को एक इमारत जमीदोंज हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने इमारत के मलबे से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। घटनास्थल पर डीसीपी नोएडा और फायर बिग्रेड की टीम भी मौजूद है। यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।   

इमारत से जिन 4 लोगों को निकाला गया उनमें एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह एक निर्माणाधीन इमारत थी। घटनास्थल पर नोएडी के डीएसपी, दमकल विभाग के कर्मी और एंबुलेंस मौजूद हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर