AIIMS Fire: दिल्ली में एम्स की 9वीं मंजिल पर लगी आग, काबू पाया गया

देश
Updated Jun 17, 2021 | 00:28 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

AIIMS Fire: दिल्ली में एम्स की 9वीं मंजिल पर आग लग गई। हालांकि उस पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

aiims fire
एम्स में लगी आग 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार रात को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल की नौवीं मंजिल में आग लग गई। एम्स के कन्वर्जेंस ब्लॉक में आग लगी। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कन्वर्जेंस ब्लॉक की इमारत में ज्यादातर प्रयोगशालाएं और परीक्षा सेक्शन हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है और ना ही अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है। किसी प्रकार की जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के समय उक्त मंजिल पर कोई था या नहीं।  अधिकारियों ने कहा कि दमकल नियंत्रण कक्ष को रात 10.25 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की जगह कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों से दूर है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर