Aaj ka Taza Khabar 16 November 2022: जी-20 सम्मेलन के सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी बाली में हैं। इसके साथ ही श्रद्धा वाकर मर्डर केस में और क्या ताजा अपडेट हैं रूबरू कराएंगे। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:-
Himachal Pradesh सरकार को कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- नींद में मालूम पड़ती है
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के कार्यालयों में कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक्स का फिर से इस्तेमाल शुरू करने में विफल रहने पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए बुधवार को कहा कि यह अब भी "नींद में प्रतीत होती है"। पढें पूरी खबर-
जिस Indonesia में Islam सबसे बड़ा धर्म, वहां हिंदू संस्कृति का बोलबाला! राष्ट्रपति भी खुद को बता चुके हैं 'कृष्ण भक्त'
जिस इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ, वह ‘देवताओं का द्वीप’ कहा जाता है। इस क्षेत्र की आय का प्रमुख जरिया पर्यटन ही है। वहां लगभग 40 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। सबसे रोचक बात है कि इस देश में इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है, फिर भी वहां हिंदू संस्कृति का खासा बोलबाला है। पढें पूरी खबर-
Shraddha Zinda Hai: श्रद्धा-आफताब केस में सबसे बड़ा TWIST-'श्रद्धा जिंदा है'! देखिए ये खास-Video
श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रोज नई कहानी आ रही है। लेकिन ये आप सभी जानते होंगे कि कोर्ट में कहानियां नहीं टिकती, सबूत टिकते हैं। और इन्हीं सबूतों के आधार पर आफताब को सजा मिलेगी, नहीं तो वो इतना भयानक अपराध करके भी बच जाएगा। पढें पूरी खबर-
'नोटबंदी' पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने अपना जवाब किया दाखिल, कही ये अहम बात
नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। 2016 में 500 और 1000 के नोट को वापस लेने के फैसले का बचाव करते हुए केंद्र ने कहा है कि ये जाली नोट, टेरर फंडिंग, काले धन और टैक्स चोरी के खतरे से निपटने के लिए बड़ी बड़ी आर्थिक रणनीति का हिस्सा था। पढ़ें पूरी खबर-
Shraddha Murder case : क्या सबूतों के अभाव में बच जाएगा आफताब? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब आलम पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आफताब ने छह महीने पहले उसे मार कर 35 टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को वो फ्रिज में रखकर दो महीने तक अलग अलग जगहों पर ले जा कर फेंकता रहा। और इस दौरान वो पूरी तरह से सामान्य जिंदगी जी रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो। पढ़ें पूरी खबर-
Rotomac Global की बढ़ीं मुश्किलें! 750 करोड़ के फ्रॉड में डायरेक्टर्स के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
पेन और पेंसिल बनाने वाली रोटोमैक ग्लोबल (Rotomac Global) कंपनी और उसके निदेशकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार (16 नवंबर, 2022) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में कथित तौर पर 750 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पढ़ें पूरी खबर-
गुजरात चुनाव से पहले AAP की हुईं रेशमा पटेल: NCP में टिकट न मिलने से थीं नाराज, कोटा आंदोलन से रहा है जुड़ाव
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सूबे में आरक्षण की मांग को लेकर हुए कोटा आंदोलन की पूर्व नेता रेशमा पटेल बुधवार (16 नवंबर, 2022) को आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गईं। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन छोड़ने के महज एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली आप का "झाड़ू" सूबे में सियासी सफाई के लिए उठा लिया। पढें पूरी खबर-
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार की G-20 की अध्यक्षता, समिट में दिखा भारत का रुतबा
PM Modi in G-20 Summit : समिट की अध्यक्षता भारत को मिलने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगले जी-20 सम्मेलन का प्रभार संभाल रहा है। इसकी अध्यक्षता भारत को ऐसे समय मिल रही है जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव एवं आर्थिक मंदी से गुजर रही है। दुनिया में खाद्य एवं ऊर्जा की कीमतें बढ़ी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर-
BJP शासित Uttarakhand में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल की सजा, 'लव जिहाद' भी होगा बैन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण पर बड़ा फैसला हुआ है। सूबे में अब जबरन मजहब बदलवाने से जुड़े मामले में 10 साल की सजा होगी। यह फैसला बुधवार (16 नवंबर, 2022) को उत्तराखंड की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में हुआ। पढ़ें पूरी खबर-
जैसे हिटलर की बॉडी की हुई थी पहचान,अब उसी टेस्ट से श्रद्धा की भी होगी शिनाख्त !
उन्नतीस साल की श्रद्धा वालकर की हत्या में हर रोज उसके कातिल आफताब (Aftab) की दरिंदी के कारनामे सामने आ रहे हैं। किस तरह उसने श्रद्धा (Shraddha) के 35 टुकड़े किए, फिर उन्हें कैसे ठिकाने लगाया और फिर उसके कटे सिर को कई दिनों तक फ्रीज में रखा रहा। पढ़ें पूरी खबर
'आप' विधायक का साला गिरफ्तार, पार्षद टिकट के बदले 90 लाख लेने का आरोप
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कमर कस कर तैयार हैं। चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में फतह हासिल करने के लिए तीनों राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
यह तो दिनदहाड़े गुजरात में लोकतंत्र की हत्या, आप उम्मीदवार के अपहरण पर बोले राघव चड्ढा
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। इन सबके बीच गुजरात के लिए आप सह संयोजक राघव चड्ढा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकतंत्र की दिन दहाड़े हत्या हुई है। पढ़ें पूरी खबर
हत्या के बाद सबसे पहले श्रद्धा के लीवर और आंत को बना दिया था कीमा... फिर आफताब ने ऐसे निपटाए शव के टुकड़े
आफताब अमीन पूनावाला ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर बॉडी को 35 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि उनसे एक सप्ताह पहले 18 मई को ही श्रद्धा वॉकर को मारने की कोशिश की थी। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया था। उस दिन भी दोनों में लड़ाई हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरी, दो की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इमरजेंसी मीटिंग
रूस- यूक्रेन जंग के बीच एक मिसाइल पोलैंड के पूर्वी इलाके में गिरी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पोलैंड ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जो मिसाइल गिरी है वो रूस निर्मित है। इन सबके बीच बाली में जी-20 सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 के नेताओं के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहीं उर्फी जावेद? ट्रोलर्स से परेशान होकर कर डाला ये पोस्ट
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कोई खबरों में छाया रहे या नहीं लेकिन मोस्ट फेवरेट उर्फी जावेद जरूर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं। वह कुछ न कुछ जरूर ऐसा करती ही हैं, जिस वजह से लोग उनके बारे में बात करते हैं और ऐसा करने में वह जरा भी नहीं चूंकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।