आज की ताजा खबर, 19 नवंबर Updates : देश और दुनिया की बड़ी खबरों पर खास नजर

Aaj ka Taza Khabar 19 November 2022: देश-दुनिया के उन तमाम सभी ताजा और बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आपका से सीधा सरोकार है।

आज की ताजा खबर, 19 नवंबर Live Updates :
आज की ताजा खबरें, 19 नवंबर 2022 

Aaj ka Taza Khabar 19 November 2022: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में हर एक दिन नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं।साकेत कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से आफताब के नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया गया है। इसके साथ ही महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों के डीएनए रिपोर्ट पर नजर टिकी हुई है। इन सबके बीत उत्तर कोरिया ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को परमाणु हमले की चेतावनी दी है तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि एशिया को दुनिया की बड़ी ताकतें तनाव का मैदान ना बनने दें। हर पहलू से रूबरू कराएंगे। देश-दुनिया के उन तमाम सभी खबरों से रूबरू कराएंगे जनका आपका सीधा सरोकार है। पढ़ें ताजा और बड़ी खबरें

बाजवा, बीबी, खान में फंसा पाकिस्तान..देखिए, वहां की जनता क्यों बोल रही है- बचा लो मोदी जी!
3 दिन पहले हुई G20 समिट में भारत का जलवा दुनिया ने देखा। बड़े-बड़े देश चाह रहे थे कि भारत (India) का साथ मिल जाए। भारत की यही चमक। पाकिस्तानियों की आंखों को चकाचौंध कर रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तानी जनता स्वीकार कर रही है कि चाहकर भी उनके देश से भारत की तुलना नहीं हो सकती। भारत के चमकते सूरज को पाकिस्तान.. मोदी का करिश्मा कह रहा है। जब पाकिस्तानी मीडिया ने वहां की आवाम से सवाल किया कि नरेंद्र मोदी और शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) में से किसकी पॉलिसी बेहतर है तो उनका उत्तर था नरेंद्र मोदी। पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan: पहले जूतों की माला, फिर पिलाया पेशाब! अवैध संबंध के शक में मिली हैवानियत वाली सजा
राजस्थान के जयपुर में एक हैवानियत वाला मामला सामने आया है। जहां एक कपल को अवैध संबंध के शक में पहले तो मारपीट की गई। फिर से उन्हें जबरदस्ती पेशाब भी पिला दिया गया। साथ ही जूतों की माला से स्वागत भी किया गया। पढ़ें पूरी खबर

घर में लटके मिले Hotel Radisson Blu के मालिक अमित जैन, आत्महत्या का शक

होटल रेडिशन ब्लू के मालिक अमित जैन अपने ही घर में लटके मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार को दिल्ली वाले फ्लैट में वो फांसी पर लटके मिले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

Muslim लड़की को हुआ हिंदू लड़के से ईश्क, धर्म बदलकर नाज़नीन बनी नैंसी गोस्वामी और लिए सात फेरे
एक बार फिर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर से ऐसा मामला सामने आया है जहां मुस्लिम युवती (Muslim Girl) ने हिंदू धर्म अपनाकर (Convert) शादी कर ली है। मंदसौर जिले में 6 महीने में यह 5वां मामला है जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है। इस बार गुना जिले की नाजनीन बानो ने प्यार के खातिर मजहब बदला है। नाजनीन ने मजहब से परे जाकर गैर धर्म के युवक से प्यार किया और अब धर्म की दीवारों को तोड़ सनातनी बनकर अपने प्यार के साथ जीवन बिताना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री, मसाज और महाभारत! जैन का VIDEO कैसे हो गया लीक? कोर्ट ने ED को थमाया नोटिस
सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से मसाज वाला वीडियो सामने आने पर ईडी अब मुश्किल में घिरती दिख रही है। कोर्ट ने वीडियो लीक होने पर ईडी को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले पर 21 नवंबर को सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

शिवाजी महाराज हो गए पुराने, अंबेडकर-गडकरी जैसे नए आदर्श चुनें- बोले कोश्यारी, NCP ने घेरा- मत खेलो, महंगी पड़ेगी होशियारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने आदर्श हो गए हैं। लोगों को भीमराव अंबेडकर और नितिन गडकरी सरीखे आइडल्स में से अब अपने नए आदर्श को चुनना चाहिए। कोश्यारी के इस बयान पर सूबे में सियासी बवाल मच गया है। शिवसेना और एनसीपी ने इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया। साथ ही राज्यपाल पर जुबानी प्रहार किया और दो टूक कहा- आप हमारी अस्मिता से मत खेलो, आपको यह होशियारी महंगी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर

न चीख से पड़ा फर्क न विरोध से...लड़की को घर छोड़ने का दिलाया भरोसा, कार में बैठा रास्ते भर करते रहे गैंगरेप
कोच्चि में एक चलती कार में मॉडल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लड़की के साथ जिस तरह से हैवानियत की गई है, वो काफी डराने वाली है। पढ़ें पूरी खबर

MCD Elections: चुनाव प्रचार के दौरान BJP और AAP के कार्यकर्ता भिड़े, मारपीट में कई लोग जख्मी
MCD Election 2022: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नगर निगम चुनाव (MCD Polls) के दौरान जमकर हाथापाई और मारपीट होने की खबर सामने आई है। दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हुई मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat: जामनगर में ननद से टकराएंगी जडेजा की पत्नी रिवाबा, बोलीं- परिवार में कलह के दावे गलत; हम बस...

: गुजरात में जामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट रिवाबा जडेजा ने शनिवार (19 नवंबर, 2022) को उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें उनके परिवार में मौजूदा कलह (ननद-भाभी) की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों की बस अलग-अलग विचारधारा है और कुछ नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

Shraddha Murder CCTV: लाश को ठिकाने लगाते हुए कैमरे में कैद हुआ आफताब! कंधे पर लटका रखा था बैग
Shraddha Murder CCTV: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। इस हत्याकांड से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिस समय श्रद्धा की लाश को आफताब ठिकाने लगा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat चुनाव के लिए AAP का दांव? Punjab में मान सरकार का बड़ा फैसला, लागू होगी Old Pension Scheme
Old Pension Scheme in  led : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में मान से पुरानी पेंशन योजना के बारे में पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया, “मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना से अनेक कर्मचारियों को फायदा होगा। अधिसूचना जारी कर दी गई है।” पढ़ें पूरी खबर

जिन्ना मेरे पिता से मिलने आए थे, पर हमने हाथ मिलाने से कर दिया था इन्कार- बोले फारूख अब्दुल्ला
Farooq Abdullah on Pakistan and Muhammad Ali Jinnah: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है- हमने कभी पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया है। मोहम्मद अली जिन्ना हमारे पिता से मिलने आए थे, पर हमने उनके साथ हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था। हमें इस बात की खुशी है। पाकिस्तान में लोग सशक्त नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

Kashi Tamil Sangamam: बीएचयू में PM मोदी ने किया काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन, मिटेगा दक्षिण और उत्तर भारत का भेद
 Event full detail: रामेश्वर की भूमि से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राज राजेस्वर की धरती सज कर तैयार हो गयी है। मिनी इंडिया कहे जाने वाले वाराणसी में दक्षिण और उत्तर भारत का भेद मिटने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर

इकबालिया बयान के बाद भी जांच टीम परेशान, अब आफताब के कपड़े उगलेंगे राज !

आफताब की निशानदेही पर दिल्ली स्थित छतरपुर के फ्लैट से हथियार नुमा चीज मिली है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि श्रद्धा के शव को टुकड़े टुकड़े करने में उसने इसका भी इस्तेमाल किया होगा। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को यकीन है कि वारदात को अंजाम देते समय आफताब ने जो कपड़े पहने रहे होंगे उस पर खून के धब्बे जरूर मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर

जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज पर महाभारत! VIDEO देख बोली BJP बोली- जब सैयां भये कोतवाल, तब डर काहे का!

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का वहां मसाज कराने से जुड़ा वीडियो सामने आया है। शनिवार (19 नवंबर, 2022) को सामने आई इस क्लिप में वह बिस्तर पर आराम से लेटे नजर आए और इस दौरान एक व्यक्ति उनके सिर, हाथ और पैर की मालिश करता दिखा। पढ़ें पूरी खबर

अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा, जानें क्यों है खास

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन में तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात का दौरा करने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश में जहां वो ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के साथ साथ 600 मेगावाट हाइड्रो पावर स्टेशन का तोहफा देने वाले हैं तो यूपी में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी तमिल संगमम यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इन दो राज्यों की यात्रा के बाद वो गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे पढ़ें पूरी खबर

'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का दूसरा दिन

नई दिल्ली, 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है।पहले दिन 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन में PM मोदी की हुंकार, कहा- आतंकवाद का खात्मा होने तक चैन से नहीं बैठेंगेनो मनी फॉर टेरर पर एक प्रेस कांफ्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे देश जो टेरर फंडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं उससे होने वाले नुकसान की भरपाई उन देशों से की जाए

अरुणाचल प्रदेश को हवाई अड्डे और हाइड्रो पावर स्टेशन की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन सुबह 9.30 करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन करेंगे।डोनी पोलो हवाई अड्डा होलोंगी में स्थित है और इसके संचालित होने के बाद संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मोदी शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे । प्रधानमंत्री 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष को नोटिस

तेलंगाना में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष को एसआईटी ने समन जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अगर वो एसआईटी के सामने पेश नहीं होते हैं तो गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।

‘खराब वायु गुणवत्ता के कारणों को खोजे दिल्ली सरकार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह अधिक प्रदूषित स्थानों  पर खराब वायु गुणवत्ता के कारणों का हल खोजने के लिए एक समयसीमा तय करे। आप सरकार से ‘लैंडफिल’ के लिए वैकल्पिक जगहों के बारे में भी सवाल किया।मानवाधिकार आयोग ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर मिली रिपोर्टों के आलोक में, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर शुक्रवार को पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों की तीसरी सुनवाई की। आयोग ने आगे की रिपोर्ट तलब करते हुए अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की है।

काशी में तमिल संगमम

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी शनिवार दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान मोदी दो घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का 19 नवंबर को उद्घाटन करेंगे।काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों- तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है।

किम जोंग उन ने खाई कसम, अमेरिका और उसे साथ देने वालों को परमाणु हमलों से देंगे जवाब

किम जोंग उन ने शनिवार को कसम खाई कि उनका देश उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों (Nuclear attacks) का इस्तेमाल करके निरंतर खतरों का जवाब देगा। केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने कहा कि प्योंगयांग परमाणु हमले का जवाब परमाणु हथियारों से और सभी टकराव का पूरी तरह से प्रतिक्रिया देगा। किम ने व्यक्तिगत रूप से मिसाइल लॉन्च का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर