Aaj ka Taza Khabar 22 November 2022: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ उनकी ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से धक्कामुक्की करने को लेकर दो मामले दर्ज किए हैं। यह घटना दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’ हैं जो अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते। पढ़ें, ताजा और बड़ी खबरें:
Narendra Modi की BJP भी 'बदल' गई, 'बोलने' लगे हैं लोग- गुजरात और हिमाचल का जिक्र कर बोले राजस्थान CM
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी समर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश में) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जुबानी हमला बोला है। कहा है कि भाजपा अब पहले जैसी नहीं रही है। वह भी बदल गई है और लोगों ने अपनी बात रखना और बोलना (गलत फैसलों के खिलाफ) शुरू कर...पढ़ें, पूरी खबर।
फिर विवादों में Imran Khan! Pakistan के मंत्री का दावा- 'बेच' डाला India से मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि पूर्व पीएम ने क्रिकेट खेलने के दौरान इंडिया से मिला गोल्ड मेडल ‘बेच’ दिया। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि सोमवार (21 नवबंर, 2022) को एक टीवी प्रोग्राम में आसिफ ने कहा कि खान ने ‘‘गोल्ड मेडल बेच दिया है, जो कि...पढ़ें, पूरी खबर।
मुलायम को तब वोट भी डालने दिया गया...इंदिरा ने हरवा दिया था चुनाव- किस्से का जिक्र कर बोले भाई राम गोपाल
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनके भाई और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को कभी वोट तक डालने नहीं दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ता के बल पर चुनाव हरवा दिया था। मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को यूपी के सैफई में यादव की जयंती पर महोत्सव पंडाल में हुए 'धरती पुत्र दिवस' कार्यक्रम में उन्होंने कहा- 1979 में चौधरी चरण सिंह के इस्तीफा देने के बाद हुए लोकसभा चुनाव में घाटमपुर से लेकर सहारनपुर तक की सारी 34 सीटें हमारी पार्टी के खाते में आ गई थीं। ऐसे में इंदिरा गांधी ने कहा था कि यह कौन है?...कैसे ऐसा हुआ कि हम सत्ता में आ गए और यहां सब सीटें हार गए।
...तो Meerut का नाम बदल कर देंगे 'नाथूराम गोडसे नगर'- Hindu Mahasabha का ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि वह मेरठ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। अगर उसके उम्मीदवार बहुमत में आए और पार्टी का महापौर (मेयर) बना तो मेरठ का नाम बदल दिया जाएगा। वे लोग इसे परिवर्तित कर के नाथूराम गोडसे नगर कर देंगे। मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को मेरठ के शारदा रोड में हिंदू महासभा के दफ्तर में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने यह घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव में पार्षद और महापौर...पढ़ें, पूरी खबर।
श्रद्धा हत्याकांड में फंसा पेंच? आफताब ने कोर्ट में कभी नहीं कबूली मर्डर की बात, पर पुलिस का दावा है कुछ और
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में एक तरफ हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, दूसरी तरफ इस सनसनीखेज मामले में पेंच फंस सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कोर्ट में कभी भी अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की बात नहीं कबूली है, जबकि पुलिस का दावा कुछ और ही है। पुलिस ने बताया था कि पूनावाला ने मर्डर की बात कबूलते हुए उसकी लाश के 36 टुकड़े कर दिल्ली में फेंकने की बात...पढ़ें, पूरी खबर।
रोजगार मेला 2.0: 'युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत', 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप बोले PM- यह अभियान चलता रहेगा
युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’’ के तहत मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का...पढ़ें, पूरी खबर।
MCD Polls के लिए BJP चीफ की दो टूक- 11 दिन तक शहर न छोड़ें Delhi के सभी MPs-MLAs, जानें- क्या है नड्डा का प्लान?
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ जेपी नड्डा ने शहर के सभी सांसदों और विधायकों से कहा है कि वे 11 दिनों तक के लिए शहर न छोड़ें। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में प्रचार का देसी तरीका अपनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार (22 नवंबर, 2022) देर रात नड्डा की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई थी। मीटिंग में तय हुआ कि बीजेपी दिल्ली के एक करोड़ लोगों से व्यक्तिगत जन संपर्क साधेगी...पढ़ें, पूरी खबर।
Shraddha Walkar की लाश के टुकड़ों का हिसाब रखता था Aaftab Poonawala, कत्ल का 'काला चिट्ठा' किया था तैयार
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को बड़ा खुलासा हुआ। आपके चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को विशेष सूत्रों से पता चला है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या का काला चिट्ठा तैयार किया था। मर्डर की साजिश के डिटेल्स वह एक जगह लिखता था। यह पूरा काला चिट्ठी उसने एक नोटबुक या डायरी में तैयार किया था, जहां उसने यह भी लिखा था कि शव के टुकड़े उसने कहां-कहां फेंके...पढ़ें, पूरी खबर।
नरम-गरम रिश्ते और मनमुटाव...6 साल में चौथी बार पास आए चाचा-भतीजा, पर क्या मैनपुरी उप-चुनाव के बाद बना रहेगा 'अपनापन'?
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को सैफई में एक मंच पर आकर लोगों को संबोधित किया तो छह वर्ष में यह चौथा मौका था, जब दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे का सहयोग करने की घोषणा की। हालांकि, दोनों के समर्थक इस नयी सुलह को लेकर...पढ़ें, पूरी खबर।
Morbi में जिस रोज गिरा था पुल, उस दिन जारी किए गए थे तीन हजार से अधिक टिकट- फॉरेंसिक रिपोर्ट
गुजरात के मोरबी में जिस रोज दुखद पुल हादसा हुआ था, उस दिन तीन हजार से अधिक टिकट जारी किए गए थे। यह बात फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। सरकारी वकील ने जिला अदालत में रिपोर्ट जमा करते हुए बताया कि ओरेवा ग्रुप (जिसके बाद सस्पेंशन ब्रिज के मेंटेनेंस, ऑपरेशंस और सिक्योरिटी का कॉन्ट्रैक्ट था) ने 30 अक्टूबर, 2022 को 3,165 टिकट जारी किए थे। हालांकि, ये सारे टिकट बिके नहीं थे, पर...पढ़ें, पूरी खबर।
सऊदी अरब में 10 दिन में एक ही तलवार से 12 लोगों का सिर कलम, खुद का तोड़ा रिकॉर्ड
सऊदी अरब में गंभीर अपराध की सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है। पिछले 10 दिन में 12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से कलम किया गया है। जिन लोगों के सिर को तन से जुदा किया वो लोग विदेशी नागरिक हैं। पढ़ें पूरी खबर
कतर में अब नफरती सोच भरेगा Zakir Naik, फुटबाल को पहले ही बता चुका है 'हराम', Video
भारत में अपने 'जहरीले' बोल से नफरत फैलाने वाला कट्टरपंथी जाकिर नाइक कतर में है। वह कतर के बुलावे पर वहां गया है। भारत के इस भगोड़े को कतर ने फीफा विश्व कप के दौरान वहां धार्मिक उपदेश देने के लिए बुलाया है। दिलचस्प बात है कि जिस खेल के दौरान धार्मिक उपदेश देने के लिए जाकिर नाइक को बुलाया गया है पढ़ें पूरी खबर
सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेपिस्ट है, दावा
दिल्ली की तिहाड़ जेल में जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा था उसके बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक वो शख्स अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार के जुर्म में सजा काट रहा है। पढ़ें पूरी खबर
जज के सामने आफताब का कबूलनामा-गुस्से में श्रद्धा को मार डाला
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह उसे साकेत कोर्ट के समक्ष पेश किया। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उसकी पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी। विशेष सुनवाई के लिए आफताब को कोर्ट के सामने पेश किया गया। पढ़ें पूरी खबर
यह रिश्ता बहुत खास है, रूसी राजदूत बोले- 'दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं होता'
रूस और भारत के बीच संबंध ना सिर्फ राजनीतिक, कूटनीतिक है बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भी है। समय की कसौटी पर दोनों देशों ने अपने रिश्तों का मान भी रखा तो सीख भी दी है। रूस यूक्रेन युद्ध के समय भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को गैरमौजूद रख कर ना सिर्फ दोस्ती को और पुख्ता किया बल्कि सामान्य तौर पर रूस को संदेश भी दिया कि लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। पढें पूरी खबर
आफताब की आज कोर्ट में पेशी, नार्को से पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट! श्रद्धा हत्याकांड पर अपडेट
श्रद्धा हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ता की दलील है कि दिल्ली पुलिस के पास जरूरी उपकरण और तकनीक का अभाव है। ऐसे में जांच ठीक से नहीं हो पाएगी। पढ़ें पूरी खबर
ब्लू टिक @ 8 डॉलर स्कीम फिलहाल नहीं, एलोन मस्क ने खुद के फैसले पर लगाई रोक
8 डॉलर में ब्लू टिक स्कीम पर एलोन मस्क ने फिलहाल होल्ड पर कर दिया है। ट्वीट के जरिए उन्होंने जानकारी भी दी। पढ़ें पूरी खबर
Delhi-NCR में आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का अनुमान धूप खिली तो मिल सकती है राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर कोरिया का मिसाइल टेस्ट दुनिया के लिए क्यों है घातक, UNSC ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 14 देशों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की निंदा की है। बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट पर यूएनएससी की एक महीने में दो बार बैठक हो चुकी है। भारत ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की वजह से इलाके की क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति पर असर पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
आप के विधायक पिटे तो बीजेपी का तंज, टिकट के नाम पर वसूली धंधा
दिल्ली के मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह एमसीडी चुनाव करे मद्देनजर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे थे।लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आप की लड़ाई अब किस मोड़ पर है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।