नई दिल्ली: 13 अक्टूबर, शुक्रवार को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के ऊपर लिखी अपनी एक कविता साझा की है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। राहुल गांधी ने चंद्रयान का जिक्र करते हुए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आइए एक नजर डालते हैं आज की दिन भर की सुर्खियों पर-
राहुल गांधी ने कहा- युवा नौकरी मांगता है, सरकार कहती है चांद देखो
महाराष्ट्र के लातूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पुणे टेस्ट जीतने के बाद क्या बोले कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम आगे ढिलाई नहीं बरतेगी। भारत ने फिलहाल सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
समुद्र तट पर टहलते समय मोदी के हाथ में क्या था? प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुद दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने चेन्नई के महाबलीपुरम बीच पर सुबह की सैर के दौरान सफाई की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
ऑड-ईवन के दौरान बस से यात्रा करेंगे दिल्ली के परिवहन मंत्री
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) करने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन योजना शुरू होने जा रही है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा, इस दौरान मैं खुद बस से यात्रा करूंगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कैप्टन कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में भारत को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिलाने के बाद एमएस धोनी की पछाड़कर सीरीज जीत के लिहाज से भी सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Ravi Shankar Prasad ने 'एक दिन में करोड़ों कमा रहीं हैं फिल्में, तो फिर कैसी मंदी' वाला बयान लिया वापस
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपने उस बयान को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्में एक दिन में करोड़ों रुपये कमा रही हैं तो मंदी (Recession in Economy) कहां है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
भारत अब भी व्यापक संभावनाओं वाली तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: विश्वबैंक
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) भले ही सुस्ती से गुजर रही हो लेकिन विश्व बैंक (World Bank) ने माना है कि भारतीय इकोनॉमी अभी भी तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-एनसीआर का मौसम, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, बढ़ा प्रदूषण का स्तर
सर्दियों का मौसम (weather) शुरू होने से पहले ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ऊपर धुंध छा गई। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में में हवा की गुणवत्ता (Delhi-NCR air quality) और खराब हो गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी ने कहा- युवा नौकरी मांगता है, सरकार कहती है चांद देखो
महाराष्ट्र के लातूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।