Hindi Samachar, News, 1 अप्रैल: बंगाल में दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग, कोविड के मामलों में आया बड़ा उछाल

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 01, 2021 | 20:06 IST

Hindi Samachar, News, 1 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग हुई है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar, News,
1 अप्रैल: पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें 

 नई दिल्ली: भारत में आज कोरोना वायरस के मामलों को लेकर इस साल में सर्वाधिक उछाल देखने को मिला है। देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 72,330 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के मतदान के तहत जबरदस्त वोटिंग हुई है। खबर लिखे जाने जाने तक असम में 73 फीसदी से अधिक तथा बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 1 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:

कोविड केस में बड़ा उछाल, 24 घंटों में दर्ज किए गए 72 हजार से अधिक नए मामले

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटों में यहां 72 हजार से अधिक नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की जान गई है। यह बीते करीब एक महीने में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्‍या में 24 घंटों के दौरान सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। पढ़ें पूरी खबर

Bengal/Assam Chunav: नंदीग्राम में 80.79 % वोटिंग, PM ने पूछा- किसी और सीट से लड़ेंगी 'दीदी'?  

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया। दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक असम में शाम छह बजे तक 73.03 फीसदी और बंगाल में 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयनगर और हावड़ा के उलुबेड़िया में रैलियां हुईं। पढें पूरी खबर

Delhi Meerut expressway Features: एक नजर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, सिमटी दूरी सिमटा समय

 एक अप्रैल को एनसीआर को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब गाड़ियां फर्राटे भरते हुए मेरठ तक के सफर को सिर्फ 50 मिनट में पूरी कर सकेंगी। तरह तरह की बाधाओं के बाद अब यह एक्सप्रेस वे पूरी तरह तैयार है। करीब 2 दशक पहले संसद के पटल पर रखा प्रस्ताव हकीकत में साकार हो जाएगा। पढें पूरी खबर

Small Savings Scheme: छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर को घटाने का फैसला सरकार ने लिया वापस 

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, गौरतलब है कि देर रात ही खबर आई थी कि फाइनेंशियल ईयर 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है।  पढ़ें पूरी खबर

IPL 2021 से बाहर होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मिला बड़ा तोहफा, बिना खेले भी मिलेगी पूरी सैलरी

भले ही श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन से बाहर हो गए हैं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान को इसके बावजूद पूरी सैलरी मिलेगी। अय्यर को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी और इसके बाद वह आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई विज्ञप्ति के मुताबिक दाएं हाथ के बल्‍लेबाज की 8 अप्रैल को सर्जरी होगी और इसलिए वह दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

रजनीकांत को मिलेगा साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार सुपरस्‍टार रजनीकांत को द‍िया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी घोषणा की है। प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट किया- मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहन लाल, शंकर महादेवन और बिस्‍वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।पढ़ें पूरी खबर

Kirron Kher को हुआ कौन सा घातक कैंसर? पति Anupam Kher ने किया खुलासा, लिखा- 'वो फाइटर है, जरूर ठीक होगी'

अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरोन खेर के रक्त कैंसर से पीड़ित होने की खबर साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह हमेशा एक फाइटर रही हैं और अब ठीक होने की राह पर निकल पड़ी हैं। अनुपम खेर ने बीमारी का नाम बताते हुए एक विस्तृत पोस्ट शेयर किया और साथ सकारात्मकता से भरे शब्दों में अपनी बात कही है। पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर