Hindi Samachar, News, 1 मार्च: प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, नीतीश ने पूरा किया बड़ा चुनावी वादा

Hindi Samachar, News, 1 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवा लिया है वहीं बिहार सरकार कोविड वैक्सीन का पूरा खर्च वहन करेगी, यहां पढ़ें अहम खबरें :

aaj ki taza khabar 1 March 2021 evening news bulletin in hindi
1 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है,उन्हें यह टीका सोमवार को एम्स में लगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा वायदा पूरा किया है बिहार सरकार अब निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन का पूरा खर्च वहन करेगी वहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार बने प्रशांत किशोर, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 1 मार्च) के प्रमुख समाचार :-

प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, AIIMS में लगा वैक्सीन का पहला डोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। उन्हें यह टीका सोमवार को एम्स में लगा। पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। अपने एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि उन्होंने एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। पढ़ें पूरी खबर-

नीतीश कुमार ने पूरा किया बड़ा चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी मुफ्त मिलेगी कोविड की वैक्सीन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना एक बड़ा और अहम चुनावी वादा पूरा करने का फैसला किया है। राज्य सरकार अब निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन का पूरा खर्च वहन करेगी। पढ़ें पूरी खबर-

पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार बने PK
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें अमरिंदर सिंह का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

UN में गुटेरेस की जगह लेंगी 34 साल की अरोड़ा आकांक्षा! जानिये कौन हैं यह भारतवंशी युवा
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के पद पर इस साल के आखिर में चुनाव होना है। इस पद के लिए 71 वर्षीय एंटोनियो गुटेरेस को 34 साल की भारतवंशी युवा महिला आकांक्षा अरोड़ा चुनौती देती नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-

आईपीएल 2021 से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने पढ़े विराट कोहली के कसीदे
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने मैक्सवेल को नीलामी में 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। पढ़ें पूरी खबर-

Kangana Ranaut की बढ़ीं दिक्कतें, जावेद अख्तर मानहानि मामले में जमानती वारंट जारी
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली कंगना रनौत मशहूर गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में घिरती नजर आ रही है, इस मामले में उनके खिलाफ जनानती वारंट जारी हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-

काले जादू से ₹ 50 करोड़ की 'बारिश' का लालच, फिर किया लड़की के कपड़े उतरवाने का प्रयास
महाराष्ट्र के नागपुर में 50 करोड़ रुपये की “बारिश” कराने के वास्ते जादू-टोना करने का प्रलोभन देकर एक लड़की पर दबाव बनाने वाले पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर