Hindi Samachar, 1 नवंबर 2020: ढेर किया हिज्बुल कमांडर, अगले साल भी IPL खेलेंगे धोनी, पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar, News, 1 नवंबर 2020: फरीदाबाद में निकिता तोमर की हत्याकांड को लेकर रविवार को उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
1 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Aaj ke samachar: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक पेड़ से बीजेपी कार्यकर्ता बिजॉय शील का शव बरामद हुआ है। बीजेपी ने राजनीतिक हत्या का आरोप लगाया है। वहीं हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ ऑपरेशनल कमांड डॉ. सैफुल्लाह पुलिस और सुरक्षाबल के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले IPL 2021 को लेकर खुलासा किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 1 नवंबर) के प्रमुख समाचार :

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में मुठभेड़ में मारा गया हिज्बुल मुजाहिदीन चीफ कमांडर सैफुल्लाह

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशन प्रमुख आतंकवादी सैफुल्लाह को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। पढ़ें पूरी खबर

क्या चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में फिर नजर आएंगे एमएस धोनी? IPL 2021 को लेकर 'कैप्टन कूल' ने खुद किया खुलासा

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2020 में अपना दमखम नहीं दिखा सकी। तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई पाई। सीएसके मौजूदा सीजन में बाहर होने वाली पहली टीम थी। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी का ऐलान- बिहार में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज होगा

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया और जनसभा को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर

Ghazipur: मुख्तार अंसारी के आलीशान होटल 'गजल' पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

माफिया डॉनऔर यूपी के मऊ सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। रविवार को एंटी-भूमाफिया ऑपरेशन के तहत गाजीपुर में बने अंसारी के आलीशान होटल गजल में बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया। पढ़ें पूरी खबर

'लव जिहाद' पर यूपी के बाद अब हरियाणा ने भी कही कानून बनाने की बात, सीएम बोले- बच नहीं पाएंगे दोषी

हरियाणा में निक‍िता तोमर की हत्‍या को 'लव जिहाद' से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि इसे लेकर 'कानूनी प्रावधान' लाने पर विचार कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

GST पर सरकार के लिए आई अच्छी खबर, आठ माह में पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा राजस्व संग्रह

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले आठ महीने के दौरान अर्जित किया सबसे अधिक संग्रहण है। पिछले साल अक्टूबर से इसकी तुलना करें तो यह उससे 10 फीसदी अधिक है। पढ़ें पूरी खबर

'श्वेता तिवारी ने छुटकारा पाने के लिए बेटी पलक तिवारी का इस्तेमाल किया है...' अभिनव कोहली का गंभीर आरोप

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में मेरे डैड की दुल्हन की एक्ट्रेस श्वेता को COVID-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर