Aaj Ki Taza Khabar,10 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News,10 जुलाई 2020: कानपुर मुठभेड़ के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर हो गया है वहीं देश में कोरोना का कहर जारी है और केस 7 लाख 93 हजार के पार हो गए हैं, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

aaj ki taza khabar 10th july 2020 evening news bulletin in hindi
10 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली: भारत में कोरोना के कुल केस अब तक 7 लाख 93 हजार के ज्यादा हो चुके हैं जबकि 4,95,513  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, अबतक कोरोना से कुल 21,604 मौतें हुई हैं, वहीं एक बड़े घटनाक्रम में कानपुर मुठभेड़ का मास्टरमाइंड आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का कानपुर में आज एनकाउंटर हो गया है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 10 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Vikas Dubey Death: एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे, कानपुर में गाड़ी पलटने के बाद भागा था हिस्ट्रीशीटर

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। इस घटना से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और मुठभेड़ शुरू हुई। बिकरू गांव में दो जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास दुबे फरार चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर-

Coronavirus News Updates: देश में जारी है कोरोना की रफ्तार, कुल मामले, 7 लाख 93 हजार से ज्यादा, 21 हजार 600 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 8 लाख के करीब पहुंच गया है, वहीं इस घातक बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 21,600 से अधिक हो गई है। 24 घंटों में 26 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तकी सबसे बड़ी संख्‍या है। इस बीच हवा से कोरोना संक्रमण फैलने के वैज्ञानिक दावों को लेकर भी संशय बढ़ता जा रहा है। पढ़ें अपडेट्स-

Lockdown in UP: यूपी में आज से लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस बार लॉकडाउन की अवधि तीन दिनों की रहेगी जो शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा, हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बिना किसी बाधा के जारी रहेगी और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर-

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेपाल ने DD न्‍यूज को छोड़ अन्‍य चैनलों को बैन किया

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेपाल ने दूरदर्शन को छोड़कर अन्य सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। नेपाल का कहना है कि इन चैनलों पर ऐसी खबरें दिखाई जा रही हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय भावनाएं आहत हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-

एशिया कप 2021 को इस समय आयोजित कराना चाहता है एसीसी, जारी किया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ना-नुकुर के बाद आखिरकार एशियाई क्रिकेट परिषद(एसीसी) ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर सितंबर में होने वाले एशिया कप 2020 को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आधिकारिक घोषणा से ठीक एक दिन पहले इस टूर्नामेंट के रद्द होने की बात कही थी। पढ़ें पूरी खबर-

Dil Bechara: टाइटल ट्रैक के लिए फराह खान ने नहीं ली फीस, सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिया था ये फैसला

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। रिलीज होने के तीन घंटे के अंदर ही इस गाने को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस टाइटल ट्रैक को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। इसके लिए फराह खान ने कोई भी फीस चार्ज नहीं की है। पढ़ें पूरी खबर-

विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी, STF की जुबानी- अचानक आया भैसों का झुंड, वाहन पलटा और फिर..

गैंगस्टर एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। पुलिस और एसटीएफ अनुसार उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर