Hindi Samachar, News, 11 जनवरी: किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर SC सख्त, विराट कोहली बने पिता, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Jan 11, 2021 | 18:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 11 जनवरी: सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन से निबटने के तरीके पर केंद्र को आड़े हाथ लिया और कहा कि किसानों के साथ उसकी बातचीत के तरीके से वह बहुत निराश है।

Hindi Samachar
11 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर जिस तरह से सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है, उससे हम बेहद निराश हैं। उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लेकर समिति की आवश्यकता को दोहराया और कहा कि अगर समिति ने सुझाव दिया तो, वह इसके क्रियान्वयन पर रोक लगा देगा। वहीं विराट कोहली पिता बन गए हैं। अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। इसके अलावा सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 11 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से SC निराश, कोर्ट ने पूछा-कृषि कानूनों पर आप रोक लगाएंगे या हम  

किसान आंदोलन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को फटकार लगाई। आंदोलन का हल न निकालने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से पूछा कि वह कानूनों पर रोक क्यों नहीं लगाती? पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली के घर गूंजी किलकारी, पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा ने दिया बेटी को जन्‍म

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा ने सोमवार को अपने पहले बच्‍चे का स्‍वागत किया। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने बेटी को जन्‍म दिया। पढ़ें पूरी खबर

अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ भारतीयों को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण पर पढ़ें PM मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि देश अब कोरोना के खिलाफ जंग के निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

'घायल शेरों' के साथ टीम इंडिया ने निकाला ऑस्‍ट्रेलिया का दम, ऐतिहासिक सिडनी टेस्‍ट कराया ड्रॉ

भरपूर रोमांच, पैसा वसूल, टेस्‍ट क्रिकेट की खूबसूरती, जितनी तारीफ की जाए उतना कम; आप जो चाहे इसे कह सकते हैं। चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझ रही टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्‍ट को ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। पढ़ें पूरी खबर

Budget 2021:आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, नहीं छपेगा बजट दस्तावेज, सॉफ्ट कॉपी से भाषण देंगी वित्तमंत्री

बजट 2021-22 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम आधुनिक भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण बजट को पेश करने के लिए तैयार है।  कोविड-19 की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था कोमा में चली गई है। ऐसे समय बजट तैयार करना काफी मुश्किल हो सकता है। लेकिन एक बात निश्चित है, यह एक ऐसा बजट होगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा। पढ़ें पूरी खबर

हो गया साफ..कोरोना वैक्सीन की कीमत आई सामने @200 रूपये में मिलेगी "कोविशील्ड" की डोज

भारत में COVID-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होना है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इसे केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन Covishield की लिए खरीद के लिए ऑर्डर मिल गया है। पढ़ें पूरी खबर

कई साल बाद रवीना टंडन को हुआ एहसास, करियर में ये थी सबसे बड़ी गलती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिता रही हैं। रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने करियर में सबसे बड़ी गलती क्या की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर