Aaj Ki Taza Khabar, रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली बेल, कोरोना के मामले 45 लाख पार, पढ़ें 11 सितंबर की अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 11 सितंबर 2020: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है। भारत में कोविड-19 के मामले 45 लाख के पार पहुंच गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

top news of september 11
11 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

September 11 News: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 45 लाख के पार चले गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 76,271 हो गई है। वहीं ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने रिया उसके भाई सहित सभी पांच आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे एनसीबी की रडार पर हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 11 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-

बॉलीवुड के कई सितारे NCB की रडार पर, रिया चक्रवर्ती ने बताए 15 नाम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल में अब बॉलीबुड के कई सितारे फंसते नजर आ रहे हैं। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने 15 सितारों के नाम आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना के 96,551 नए केस, कुल मामले 45 लाख से ज्यादा, 76271 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,551 केस सामने आए हैं जबकि 1,209 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख से अधिक हो गई है। देश में इस समय कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45,62,415 हो गई है। इनमें से 9,43,480 एक्टिव केस हैं जबकि उपचार के बाद 35,42,664 लोगों को ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस महामारी से अब तक 76,271 लोगों की जान जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, सेशन कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी 

ड्रग रैकेट मामले में रिया चक्रवर्ती को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सेशन कोर्ट ने रिया उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित सभी आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। रिया की जमानत अर्जी का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विरोध किया। पढ़ें पूरी खबर

सिर्फ 18 महीने में तीन गुना मजबूत हुई देश की पश्चिमी सीमा, हवा के इन तीन महारथियों को सलाम

भारत को इस समय पाकिस्तान के साथ साथ चीन से भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पिछले डेढ़ साल में भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति में इजाफा किया है और उसकी वजह से देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमा मजबूत हुई है। खासतौर से चिनूक, अपाचे और राफेल के शामिल होने के बाद वायुसेना की निगरानी और स्ट्राइक करने की क्षमता में इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

4 सरकारी बैंकों ने घटाई ब्याज दरें, जानिए कितना सस्ता हुआ लोन

कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। उसके बाद देश की आर्थिक प्रगति के लिए सरकारी बैंकों ने भी अपनी ओर से प्रयास करने शुरू कर दिए। लोगों को सस्ता लोन देने के लिए ब्याज दरों में कटौती करनी शु्रू कर दी। पढ़ें पूरी खबर

हरभजन सिंह के साथ हुई 4 करोड़ रुपए की ठगी, चेन्‍नई के उद्योगपति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

हरभजन सिंह ने उद्योपति के खिलाफ चेन्‍नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसने उनके साथ 4 करोड़ रुपए की ठगी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भज्‍जी ने 2015 में ही लोन चुका दिया था। पढ़ें पूरी खबर

'मैं न हूं तो शिवसेना कांग्रेस बन जाएगी' कंगना रनौत ने शेयर किया बालासाहेब ठाकरे का पुराना वीडियो

कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए शिवसेना पर लगातार हमला बोल रही है। अब कंगना रनौत ने शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें बाल ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर