Khabar, 12 अप्रैल हिंदी समाचार बुलेटिन: दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 12 अप्रैल 2020: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 8,300 से अधिक हो गई है। इस वायरस की चपेट में आने से 272 लोगों की जान जा चुकी है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

Hindi Samachar
यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में 

नई दिल्ली:  देश में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महससू किए गए। देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच आगरा मॉडल एक नजीर बनकर सामने आया है। विश्व बैंक ने कहा है कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूर अप्रभावित राज्यों एवं गावों में कोरोना वायरस ले जाने वाले रोगवाहक हो सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के निर्णय पर सवाल उठाया है। यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8,356 तक पहुंची, 909 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कल से 909 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,356 तक पहुंच गई है। वहीं, 34 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 273 हो गया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'निजी और सरकारी कॉलेजों में अपनी टेस्टिंग लैब बढ़ा रहे हैं। एक सकारात्मक खबर ये है कि हमारे केसेस रिकिवर भी हो रहे हैं। रोजाना 15 हजार टेस्ट हो रहे हैं।' पढ़िए आज दिन भर के अपडेट पढ़ें पूरी खबर-

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महससू किए गए हैं। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। पौने छह बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग ने पूर्वी दिल्ली को भूकंप का केंद्र बताया है, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना से जंग में उम्मीद की किरण बना आगरा मॉडल

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच, उत्तर प्रदेश का आगरा मॉडल एक नजीर बनकर सामने आ रहा है। कोरोनॉयरस की खतरनाक श्रृंखला को तोड़ने के लिए क्लस्टर प्रबंधन के मामले में यह एक श्रेष्ठ मॉडल के रूप में उभरा है जिसकी तारीफ केंद्र सरकार भी कर चुकी है। आगरा ही वह जगह थी जहां यूपी में 6 अप्रैल को सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट जोन बनाए गए थे। अभी तक प्रशासन ने जो रणनीति यहां अपनाई है उसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। पढ़ें पूरी खबर-

घर लौट रहे प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस फैला सकते हैं: विश्व बैंक    

विश्व बैंक ने रविवार को कहा कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूर अप्रभावित राज्यों एवं गावों में कोरोना वायरस ले जाने वाले रोगवाहक हो सकते हैं और प्रारंभिक परिणाम दिखाते हैं कि भारत के जिन इलाकों में ये लोग लौट रहे हैं वहां भी कोविड-19 के मामले सामने आ सकते हैं। अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट में, विश्व बैंक ने कहा कि दक्षिण एशिया, खासकर उसके शहरी इलाके, विश्व में सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं और घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती है। पढ़ें पूरी खबर-

कैसे और कब मिलेगा कैंसिल हुई ट्रेनों के टिकट का पैसा? 

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इस दौरान जिन लोगों ने रद्द ट्रेनों में टिकट बुक किए थे उनके पैसे वापस करने के संबंध में कुछ अहम जानकारी साझा की गई है। IRCTC का कहना है कि चूंकि यह एक लार्जस्केल कैंसलेशन है और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है इसलिए प्रक्रिया में बड़ी संख्या में रिफंड का लेन देन शामिल हैं। जिसकी वजह से रिफंड प्रोसेसिंग में कुछ समय लग सकता है। पढ़ें पूरी खबर-

शोएब अख्तर ने उठाए धोनी के संन्यास के निर्णय पर सवाल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस से फंडिंग के लिए भारत पाकिस्तान मैच के आयोजन का सुझाव देने के बाद अब एक और नए विवाद को हवा दे दी है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें विश्व कप 2019 के बाद ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था लेकिन वो अब बेवजह अपने करियर को खींच रहे हैं। उन्होंने ये भी आशा की कि भारत के इस महान खिलाड़ी को सम्मानजनक विदाई मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना की चपेट में आए वरुण धवन के रिश्तेदार

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। भारत में इस अभी तक कुल आठ हजार से ज्यादा केस आ गए हैं। वहीं, दुनिया भर में 16 लाख से ज्यादा केस आ गए हैं। अब वरुण धवन के एक रिश्तेदार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में इसका खुलासा किया है। वरुण धवन ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले उनके एक रिश्तादार का कोविड 19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। वरुण ने फैन्स से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर