Aaj Ki Taza Khabar, 12 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

देश
ललित राय
Updated Aug 12, 2020 | 19:44 IST

Hindi Samachar, News, 12 अगस्त 2020: देशभर में कोरोना के केस 23 लाख के पार हैं। मोदी कैबिनेट में आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Hindi Samachar
12 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

12 August news: देशभर में कोरोना के मामले बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहे हैं, मोदी कैबिनेट के एक और मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच से उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 12 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

देश में कोरोना के केस 23 लाख के पार, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक समेत मोदी कैबिनेट के 3 मंत्री कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  23,29,639  लाख से ज्यादा हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 643948  से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 1639600 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 46091 हो गई है।  पढ़ें पूरी खबर


Bengaluru Violence: दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए 'योगी मॉडल' पर चली कर्नाटक सरकार

मंगलवार को बेंगलुरु में अमंगल एक फेसबुक पोस्ट पर हो गया जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली तक चलानी पड़ी। दंगा मामले में बेंगलुरु पुलिस ने करीब 110 लोगों को गिरफ्तार किया है तो कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि जो लोग दंगा में शामिल होंगे उनसे होने वाली क्षति की भरपाई उनकी संपत्ति बेचकर की जाएगी।  पढ़ें पूरी खबर

SSR Death Case: सीबीआई जांच के विरोध में उद्धव सरकार लेकिन एनसीपी को आपत्ति नहीं, शरद पवार वाणी का मतलब समझिए

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब जांच सीबीआई के हवाले है। बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार की दलील तब भी यानि की 14 जून से लेकर आज तक यही है कि महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है और नाहक इस विषय पर राजनीति की जा रही है। यह बात अलग है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को शक था कि जांच को सिर्फ भटकाया जा रहा है, लिहाज किसी भी सूरत में जांच मुंबई पुलिस से ले लेनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई और फैसला फिलहाल सुरक्षित है। पढ़ें पूरी खबर

Code on Wages 2019: 66 मीटर कपड़ा, 27 सौ कैलोरी भोजन; न्यूनतम वेतन का जानिए नया सरकारी फॉर्मूला

केंद्र सरकार, पिछले वर्ष पास हुए मजदूरी संहिता विधेयक (कोड ऑन वेजेज बिल) 2019 को कानून का रूप देने में जुटी है। केंद्र सरकार ने 24 अगस्त तक प्रस्तावित कानून पर सुझाव और आपत्तियां लोगों से उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस प्रकार अभी 12 दिन और सुझाव लिए जाएंगे। सरकार ने इस मसौदे में दैनिक आधार पर न्यूनतम वेतन तय करने का खास फॉर्मूला निकाला है। न्यूनतम मजदूरी से जुड़े कानून के धरातल पर उतरने के बाद देश में लगभग 50 करोड़ कामगारों को लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, बेटी बोलीं ईश्वर वही करे जो अच्छा हो


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि 'ईश्वर उनके पिता के साथ वहीं करें जो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो'। कोविड-19 से संक्रमित होने और तबियत खराब होने के बाद मुखर्जी को दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां उनकी ब्रेन की सर्जरी हुई है जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।  पढ़ें पूरी खबर

England squad for 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस नए खिलाड़ी पर आई बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पटन के द एजियस बाउल में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान हो गया है। मैनचेस्टर में खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में जीतकर इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह ओली रोबिनसन (Ollie Robinson) को जगह दी है।  पढ़ें पूरी खबर


सीनियर सिटिजन्स को ब्याज आय पर मिलती है छूट, कर सकते हैं 50,000 रुपए कटौती का दावा

वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटिजन) (60 वर्ष और उससे अधिक) अधिकांशत:  रिटायरमेंट (Retirement) के बाद अपने जमा पर मिले रहे ब्याज की आय पर निर्भर हैं। उनकी रिटायरमेंट सेविंग्स (retirement savings) पर अर्जित ब्याज अधिकांश सीनियर सिटिजन्स (Senior citizens) के लिए आय का मुख्य स्रोत है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स अधिनियम (income tax Act) में कुछ छूट दी। पढ़ें पूरी खबर

रूमी जाफरी की फ‍िल्‍म में साथ नजर आने वाले थे सुशांत और र‍िया, रसोइये ने क‍िए कई खुलासे

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या को दो महीने पूरे होने को हैं और सीबीआई आत्‍महत्‍या के कारणों की जांच करने में लगी हैं। तकरीबन डेढ़ महीने तक मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की और 50 से ज्‍यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई अहम नतीजा नहीं न‍िकल सका। इस मामले में सुशांत के करीबी आए दिन कोई ना कोई खुलासा कर रहे हैं। अब उनके पूर्व रसोइए (कुक) का कहना है कि सुशांत और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती लेखक-अभिनेता रूमी जाफरी के एक आगामी प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले थे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर