Hindi Samachar, News, 12 मार्च: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का विस्तार, क्वाड पर टिकी नजर

Hindi Samachar, News, 12 मार्च: एक तरफ कोरोना के मामले डरा रहे हैं तो दूसरी तरफ तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इन सबके बीच क्वाड पर हर किसी नजर है।

Hindi Samachar
12 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 12 मार्च) के प्रमुख समाचार :-

Tirath Singh Rawat Cabinet Expansion: चार नए चेहरे शामिल, जानें क्यों खास है यह मंत्रिमंडल
तीरथ सिंह रावत के शपथ लेने के बाद हर किसी की नजर उनके कैबिनेट पर टिकी हुई थी कि कौन अपनी कुर्सी बचाए रखने में कामयाब होते हैं और किसके हिस्से मायूसी आएगी। इस विषय से पर्दा शुक्रवार शाम शाम पांच बजे हट गया। राजभवन में समारोह में 11 मंत्रियों ने पद की शपथ ली। खास बात यह है कि तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में सात पुराने और चार नए चेहरों को जगह मिली है। पढ़ें पूरी खबर

Lockdown and Night Curfew: सावधान! फिर लौट रहा है कोरोना, देश के इन शहरों में लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 4 जनवरी के बाद पहली बार मामले 22 हजार के पार पहुंचे तो चिंता देने वाले हैं। महाराष्ट्र के अलावा केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए गए हैं। अब तक महाराष्ट्र और पंजाब में ही कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही थी लेकिन अब ऐसी स्थिति कई राज्यों में बन गई है। पढ़ें पूरी खबर

Amrit Mahotsav : पीएम मोदी बोले- अपने यहां नमक का मतलब, ईमानदारी, विश्वास और वफादारी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से प्रतीकात्मक 'दांडी मार्च' पदयात्रा को रवाना किया। 386 किलोमीटर लंबे इस 'दांडी मार्च' का समापन नवसारी जिले के दांडी में होगा। इस मौके पर पीएम ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित 'अमृत महोत्सव' से जुड़े कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। बता दें कि नमक के उत्पादन पर अंग्रेजों के एकाधिकार को समाप्त करने के लिए महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को 80 लोगों के एक समूह के साथ 24 दिनों की पदयात्रा की। पढ़ें पूरी खबर

'Quad' की बैठक से पहले अमेरिका का बयान, कोरोना वैक्सीन और आपसी रिश्ते पर जोर अहम

क्वाड समूह के देशों की शुक्रवार को होने वाली वर्चुअल बैठक पर दुनिया भर की नजर टिकी है। इस बैठक में दुनिया के चार शक्तिशाली देशों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री  योशिहिदे सुगा शामिल होंगे। यह बैठक अहम इसलिए है क्योंकि 2007 में इस समूह के गठन के बाद चार देशों के राष्ट्रध्यक्षों की यह पहली मुलाकात है।  पढ़ें पूरी खबर

नंदीग्राम का संग्राम: अधिकारी ने दाखिल किया पर्चा, बोले- TMC में 'दीदी', 'भतीजा' ही बोल सकते हैं 

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले अधिकारी ने मंदिर में दर्शन किए। अधिकारी ने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी है। बंगाल में बदलाव लाने के लिए टीएमसी को सत्ता से हटाने की जरूरत है क्योंकि यह पार्टी एक प्राइवेट कंपनी में बदल गई है। इस पार्टी में केवल 'दीदी' और 'भतीजा' ही बोल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

मिताली राज के 10 हजारी बनने पर नहीं रहा सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना, तारीफ में कह डाली ये बड़ी बात

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को एक जबरदस्त कारनामा अंजाम दिया। मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 38 वर्षीय मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 35वां रन पूरा करते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। फिलहाल उनके नाम 311 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,001 रन हैं और उनका औसत 46.73 है। पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटिश शाही परिवार के बहाने Kangna Ranaut का महात्मा गांधी पर निशाना- 'वो अच्छे नेता थे पर..'

ब्रिटेन का शाही परिवार इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है और इसकी वजह हैं मेघन मार्कल और उनके पति हैरी ने बकिंघम पैलेस में नस्लवाद को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे। ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य रहे लोगों का हालिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत ने भी मामले को लेकर टिप्पणी की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर