नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सिंघू बॉर्डर पर कहा, सभी किसान यूनियनों के प्रमुख सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया ए बीच पिंक बॉल से खेला गया दूसरा अभ्यास मैच रविवार को बराबरी पर समाप्त हुआ। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 13 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को कोरोना का संक्रमण, ट्वीट कर दी जानकारी
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि वह होम आइसोशलेशन में हैं तथा डॉक्टर के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआइजी जेल लखमिंदर सिंह जाखड़ ने दिया इस्तीफा
किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है यहां पर किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआइजी जेल लखमिंदर सिंह जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
किसानों का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने BJP से पूछा- क्या सैनिक-डॉक्टर्स-खिलाड़ी और सिंगर एंटी नेशनल हैं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। पढ़ें पूरी खबर
भारत-ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अभ्यास मैच: बराबरी पर हुआ समाप्त, बेन और जैक ने जड़ा शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पिंक बॉल के साथ दूधिया रोशनी में खेला गया दूसरा अभ्यास मैच रविवार को बराबरी पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के सामने तीसरे दिन जीत के लिए 473 रन का विशाल लक्ष्य रखा थी। पढ़ें पूरी खबर
घर में खून से लथपथ मिला था Arya Banerjee का शव, जांच में मर्डर की बात नहीं आई सामने
द डर्टी पिक्चर, लव सेक्स और धोखा जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था। उनकी ऑटोप्सी में पुलिस ने मर्डर की बात से इनकार किया है। पढ़ें पूरी खबर
'हवाई यात्रा के दौरान डायपर पहनें फ्लाइट अटेंडेंट', कोरोना से बचाव के लिए चीन की सलाह
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विभिन्न एयरलाइंस ने कई सुरक्षा मानदंड अपनाए हैं। चीन ने इस संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट्स को यात्रा के दौरान डायपर पहनने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
पत्थर से कुचला बेटे का सिर, फिर कड़ाही में घी, मसलों के साथ भूना, दिल दहला देने वाली है कहानी
पश्चिम बंगाल से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही बड़े बेटे की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कड़ाही में डालकर भूना। इसके पीछे तांत्रिक अनुष्ठान की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।