नई दिल्ली: देश में संक्रमण के आंकड़े जहां तीन लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 9 हजार के करीब पहुंच गई है, जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी शीश पॉल वैद ने बड़ा बयान दिया है वहीं महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महा विकास अघाड़ी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 13 जून: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख से भी अधिक, 9 हजार के करीब मौतें
देश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण के आंकड़े जहां तीन लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 9 हजार के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने यहां नई चिंताओं को जन्म दिया है। पढ़ें अपडेट्स-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP वैद का बड़ा बयान- घाटी में हिंदुओं को दिए जाएं हथियार और ट्रेनिंग
जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी शीश पॉल वैद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक हिंदुओं और मुस्लिम समुदाय के बीच कमजोर वर्गों को हथियार देने का समर्थन किया है ताकि वे खुद को आतंकवादी हमलों से बचा सकें। हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता भारती की हत्या के कुछ दिनों बाद ये बयान आया है। पढ़ें पूरी खबर-
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! CM उद्धव से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महा विकास अघाड़ी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार में तकरार की खबरों के बीच कांग्रेस के नेता अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल पिछले काफी समय से इस तरह की खबरे आ रही थीं कि राज्य सरकार में सब कुछ सामान्य नहीं है और इसकी तस्दीक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से भी स्पष्ट हो गया था। पढ़ें पूरी खबर-
Nepal: नेपाली संसद ने पास किया नए नक्शे वाला संशोधन, काठमांडू में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
नेपाल ने आज नए नक्शे को लेकर वहां की संसद में वोटिंग हो गई है और नेपाल की संसद देश के विवादित राजनीतिक नक्शे को लेकर पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। अब इसे राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। भारत पहले से ही नेपाल के इस कदम का सख्त विरोध कर रहा है लेकिन नेपाल है कि मानने को तैयार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-
शाहिद अफरीदी कोरोना की चपेट में आए, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। अफरीदी पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर हैं, जो जानलेवा वायरस की चपेट में आए हैं। अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। मैं अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मैं कोविड पॉजीटिव निकला। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत है, इशांअल्लाह।' पढ़ें पूरी खबर-
रेखा की 'मां' गुलाबो सिताबो में बनीं अमिताभ बच्चन की पत्नी, सलमान खान को दिया था शादी का आशीर्वाद
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस फारुख जफर भी हैं जो चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस को उनका रोल काफी पसंद आ रहा है। फारुख जफर ने फिल्म में अमिताभ बच्चन यानी मिर्जा की पत्नी बेगम का रोल निभाया है। पढ़ें पूरी खबर-
वाह रे पाकिस्तान! 'जुआ' खेलने के आरोप में गधा गिरफ्तार,चार दिन खानी पड़ी हवालात की हवा
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपने अनूठे कारनामों के चलते सुर्खियों में रहता है, हाल ही में पाकिस्तान में एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसको लेकर पाक की जमकर जग हंसाई हुई थी, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में शनिवार को पुलिस ने इस गधे को अरेस्ट किया था। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।