नई दिल्ली: आज 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 2 साल पूरे हो गए हैं, आज ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है, जम्मू में बस स्टैंड से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) चेन्नई में सेना को सौंप दिया है वहीं तपोवन सुरंग में गाद से बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 14 फरवरी) के प्रमुख समाचार :-
2019 में आज ही के दिन हुआ था पुलवामा हमला,जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जम्मू में बस स्टैंड से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ है। ये खबर उस दिन आई है जब 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 2 साल पूरे हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
चेन्नई में PM मोदी ने सेना को सौंपा अर्जुन मेन बैटल टैंक, पुलवामा के शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) चेन्नई में सेना को सौंप दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा। पढ़ें पूरी खबर-
उत्तराखंड आपदा: आज भी मिले 12 शव, तपोवन सुरंग में गाद से बचाव कार्य में आ रही मुश्किल
उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के कारण आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जबकि 150 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। राज्य आपदा मोचल बल (SDRF) के अनुसार, रविवार (14 फरवरी) को 12 शव बरामद किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, महाभियोग में बरी, हिंसा भड़काने का था आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंसा भड़काने के आरोप में उन्हें बरी कर दिया गया है। ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर सीनेट में सुनवाई पूरी हुई और बाद में वोटिंग हुई। पढ़ें पूरी खबर-
रविचंद्रन अश्विन ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, ये कारनामा अंजाम देने वाले बने पहले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ये कारनामा अंजाम देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Celebs Valentine's Celebration: विराट-अनुष्का से वरुण धवन-नताशा तक, यूं रोमेंटिक हुआ बॉलीवुड
आज वेलेंटाइन डे है और इस मौके पर दुनिया भर में लोग रोमांटिक हो गए हैं। एक ऐसा दिन जब माहौल खुशनुमा और रोमांस से भरा हुआ होता है। 14 फरवरी का दिन अपने साथ प्यार की एक लहर लेकर आता है और यह प्यार के एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पढ़ें पूरी खबर-
..जब विलेन अजीत ने "Mask" को लेकर कही ये बात, यूपी पुलिस का कैंपेन आया सामने!
देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन हमें सावधानी अभी भी पूरी ही बरतनी है, उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाती रहती है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।