Hindi Samachar, News, 14 जनवरी: 29 जनवरी से बजट सत्र का आगाज, रडार पर वाट्सएप की पॉलिसी, पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
Updated Jan 14, 2021 | 19:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 14 जनवरी: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वहीं, वाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर केंद्र सरकार ने जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें :

hindi news
14 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को राष्ट्रपति के संबोधन के साथ शुरू होगा और 1 फरवरी को दिन में 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों और चीन को लेकर मोदी सरकार पर तीखे वार किए तो जलीकट्टू पर अपनी ही पार्टी के पुराने रुख से पटलते नजर आए। वाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारत सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर संबंधित पक्षों को सुनने के लिए जिस चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, उससे बी एस मान ने खुद को अलग कर लिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 14 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

Budget 2021: 29 जनवरी से बजट सत्र का आगाज, 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट

1 फरवरी को सरकार केंद्रीय बजट 2021 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 को सुबह 11.00 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे और केंद्रीय बजट सोमवार 1 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पेश किया जाएगा। 2021। आम तौर पर बजट भाषण सुबह 11:00 बजे शुरू होता है। पढ़ें पूरी खबर

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए आज से सबसे बड़ा धन संग्रह अभियान

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विश्व हिंदू परिषद के साथ संघ परिवार और बजरंग दल का प्रत्येक संगठन 'राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान' में लगा हुआ है। दोनों सगंठनों की कोशिश हैं इस अभियान से देश के हर घऱ को जोड़ा जाए। यह अभियान फरवरी तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

सरकार के रडार पर वाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी, डाटा शेयरिंग के प्रावधानों को 'खंगालना' शुरू किया

वाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी पर उठे विवाद के बाद भारत सरकार ने मामले में दखल दे दिया है। सरकार ने इस नई प्राइवेट पॉलिसी के उन अपडेट्स (नियमों एवं प्रावधानों) की 'जांच' करना शुरू कर दिया है जिसे कंपनी ने अपने यूजर्स (Users) से आठ फरवरी तक अपनी सहमति देने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

Farms Laws:सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से बी एस मान ने खुद को अलग किया, आखिर वजह क्या बनी

कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्षों को सुनने के लिए चार सदस्यों वाली कमेटी गठित कर दिया है। उस कमेटी में बी एस मान, अशोक गुलाटी, पी के जोशी और अनिल घनवत को जगह मिली थी। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के बी एस मान ने कमेटी से अपने आपको अलग कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

विदेश से लौटकर फिर फॉर्म में दिखे राहुल गांधी, लेकिन जलीकट्टू पर अपनी ही पार्टी के रुख से ले लिया यू टर्न

राहुल गांधी अपनी निजी विदेश यात्रा से लौट आए हैं, जिसके बाद कृषि कानूनों, किसान आंदोलन, चीन सहित कई मसलों को लेकर उन्‍होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखे वार किए तो इस दौरान कांग्रेस नेता तमिलनाडु के खास त्‍योहार जलीकट्टू को लेकर अपनी ही पार्टी के पुराने रुख से पलटते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर

Ram Setu: क्या वानर सेना ने बनाई थी राम सेतु? पानी के नीचे चलेगी रिसर्च और सारे रहस्य आएंगे बाहर

रामसेतु को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘एडेम्स ब्रिज’ के नाम से जाना जाता है। इसे लेकर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं। बीच समुद्र में मौजूद इस पुल को कब और कैसे बनाया गया था, इसके साइंटिफिक जवाब जानने के लिए अब भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने एक विशेष अनुसंधान यानि रिसर्च शुरू किया है। पढ़ें पूरी खबर

INDvAUS: सीरीज में पहली बार टीम इंडिया ने मैच की पूर्व संध्या पर नहीं किया एकादश का ऐलान, जानिए क्या है वजह 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर चार मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच के परिणाम पर पर निर्भर करेगा कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। एडिलेड में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत की थी। लेकिन मेलबर्न में भारत ने शानदार वापसी की। पढ़ें पूरी खबर

डिब्‍बाबंद नहीं हुई है अजय देवगन की 'चाणक्‍य', मनोज मुंतशिर बोले- जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की फ‍िल्‍म चाणक्‍य एक बार फ‍िर चर्चा में हैं। फैंस को लग रहा था कि यह फ‍िल्‍म डिब्‍बाबंद हो गई है लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर ने अहम जानकारी साझा की है। साल 2018 में इस फ‍िल्‍म की घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बाद फ‍िल्‍म पर काम नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर