Hindi Samachar, News, 15 जनवरी: किसान-सरकार वार्ता फिर बेनतीजा, बंगाल में महागठबंधन की चर्चा, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Jan 15, 2021 | 18:55 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 15 जनवरी: कृषि कानूनों को लेकर सरकार और आंदोलनरत किसानों की बातचीत फिर विफल रही। बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच महागठबंधन बनने की चर्चा है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

hindi news
15 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। अब अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को होने वाली है। बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनने की चर्चा जोर पकड़ रही है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 15 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

Farmers Talk: एक बार फिर नाकाम रही बातचीत, 19 जनवरी को होगी 10वें दौर की वार्ता

किसानों के साथ 9वें दौर की बातचीत भी नाकाम हो गई है। आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच किसी निश्चित बिंदु पर सहमति नहीं बन सकी। सरकार ने किसानों से साफ कर दिया कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के सामने अपना पक्ष रखेगी और जहां तक कानून को वापस लेने की बात है तो वापसी नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर

West Bengal: क्या बीजेपी को रोकने के लिए बंगाल में बनेगा महागठबंधन, बयानों पर जरा ध्यान दें

 पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ टीएमसी में भगदड़ मची हुई। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी को सलाह दी जिसके बाद राजनीति और गरमा गई। पढ़ें पूरी खबर

दुश्मन पर कहर बनकर टूटेंगे झुंड में धावा बोलने वाले ये ड्रोन, सेना ने पहली बार दिखाई अपनी ताकत

सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने शुक्रवार को अपने 'स्वार्म डोन सिस्टम' का शानदार प्रदर्शन किया। सेना के मानवरहित 75 ड्रोन ने झुंड में अपने लक्ष्यों (टैंक, हेलिपैड्स, ईंधन स्टेशन) पर हमला बोलकर अपने मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सेना ने पहली बार अपनी इस आधुनिक युद्धकला का प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर

'दोस्‍त' मलेशिया ने दिया पाकिस्तान को झटका, पैसे नहीं चुकाने पर जब्‍त किया प्‍लेन, यात्रियों को बाहर निकाला

पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने तगड़ा झटका दिया है। मलेशिया के अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग -777 को जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, पीआईए विमान को स्थानीय अदालत के आदेश के बाद जब्त किया गया। पढ़ें पूरी खबर

अन्ना ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- जनवरी के अंत में किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में करूंगा भूख हड़ताल

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा और अपना फैसला दोहराया कि ‘वह जनवरी के अंत में दिल्ली में किसानों के मुद्दे पर अंतिम भूख हड़ताल करेंगे।’ केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विभिन्न किसान संगठनों के जारी आंदोलन के बीच हजारे ने यह चिट्ठी लिखी है। पढ़ें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारियों को साल में 20 दिनों की छुट्टी लेना अनिवार्य है क्या? सरकार ने किया स्पष्ट

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि स्थायी सरकारी कर्मचारियों के लिए हर साल 20 दिनों की अर्जित छुट्टी  का लाभ लेना अनिवार्य नहीं है। सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्पष्ट करते हुए कहा कि यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए हर साल कम से कम 20 दिन की अर्नड लीव को जमा कर इनकैश कराने के बदले, छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया है, पर ऐसा नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Tandav Review: प्रधानमंत्री बनने के लिए हो रहा तांडव, चालाक राजनेता बन सैफ अली खान मार ले गए बाजी

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, भारत और अन्य फिल्मों से पहचान बना चुके फिल्म मेकर अली अब्बास जफर ने अब डिजीटल डेब्यू किया है। तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, कुमुद मिश्रा, सारा जेन डायस लीड रोल में हैं ये सीरीज आज ही रिलीज हुई है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS: चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझ रही टीम इंडिया ने चौथे टेस्‍ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया को मौजूदा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में पहले टेस्‍ट के बाद नियमित कप्‍तान विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिल सकी। 32 साल के कोहली पैतृक अवकाश लेकर घर लौटे। हालांकि, एडिलेड में ही तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी चोटिल हो गए और शेष दौरे से बाहर हुए। इसके बाद उमेश यादव दूसरे टेस्‍ट में चोटिल होकर बाहर हुए जबकि केएल राहुल तीसरे टेस्‍ट से पहले कलाई में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर हो गए। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर