Aaj Ki Taza Khabar, 16 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 16 जून 2020: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं लद्दाख में LAC पर गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में एक अफसर समेत 3 जवान शहीद हो गए हैं।

Hindi Samachar
16 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए हैं। वहीं 9900 लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है, जो कि चिंताजनक है। हालांकि अच्छी बात है कि 1,80,013 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने कहा कि चीन को भी नुकसान हुआ है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-

चीन का 'धोखाचरित्र', गलवान घाटी में हिंसक झड़प में एक अफसर और दो जवान शहीद

भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई है। इसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हुए हैं। इस झड़प में चीन को भी नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

चीन ने पिछले 58 सालों में चौथी बार पीठ में छुरा घोंपा है, क्या भारत को ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देना चाहिए? 

भारत और चीन के बीच इस तरह की झड़प या युद्ध पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पिछले 58 सालों में चीन ने 4 बार भारत के पीठ में छुरा घोंपा है। भारत को चीन का जवाब उसी की भाषा में देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी- 'हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, रोजगार के अवसर उतने ही बनेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को एक बार फिर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश में रिकवरी रेट 52.47% यानि आधे से अधिक पॉजिटिव केस बीमारी से रिकवर हुए

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 343091 हो गई है, जिसमें 1,53,178 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस बीमारी से 1,80,013 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 9,900 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे की बंपर कमाई, प्रति मजदूर वसूला गया इतना किराया

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय रेल ने एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। भारतीय रेल ने सोमवार को कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रति व्यक्ति औसत किराया 600 रुपए वसूला गया। पढ़ें पूरी खबर

मुंबई में बेटे सुशांत के सुसाइड के बाद पिता की तबियत बिगड़ी

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने से दुखी उनके पिता की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है। उन्हें आनन फानन में पटना ले जाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एमएस धोनी की बायोपिक का सिक्‍वेल नहीं बनेगा: पांडे

धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने बताया कि सुशांत काफी सौम्‍य व्‍यक्ति थे और माही की भूमिका निभाने के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत करके तैयारी की थी। सुशांत ने रविवार को आत्‍महत्‍या की थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर