Aaj Ki Taza Khabar, कोरोना केस 50 लाख पार, सेना ने चीन को किया आगाह, पढ़ें 16 सितंबर की अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 16 सितंबर 2020: देश में कोरोना के मामले 50 लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं भारतीय सेना ने चीन को कोई गुस्ताखी न करने के लिए आगाह किया है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

top news of september 16
16 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

September 16 News: भारत में कोविड-19 के मामले 50,0000 के पार चले गए हैं। देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए। वहीं सेना ने चीन को आगाह करते हुए कहा है कि अगर गुस्ताखी की तो इस बार करेंगे बुरा हाल। इसके अलावा लद्दाख में भारत-चीन के बीच पिछले 20 दिनों में 3 बार हुई गोलीबारी हुई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 16 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-

देश में कोरोना के मामले 50 लाख पार, 82,066 की गई जान

देश में कोरोना के 90,123 नए मामले सामने आए हैं और 1290 और मौतें हुई हैं। देश में अब कुल मामलों की तादाद 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 एक्टिव केस हैं, 39,42,361 ठीक हो चुके हैं। वहीं ये घातक बीमारी देश में अब तक 82,066 लोगों की जान भी ले चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

सेना की ललकार, चीन ने जंग थोपी तो सबक सिखाने के लिए हम पहले से तैयार बैठे हैं

सेना ने चीन को सीधे तौर पर ललकारा है। सीमा पर गत मई महीने से भारत और चीन के बीच शुरू हुआ विवाद अब अपने चरम पर पहुंच गया है। पूर्वी लद्दाख और एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। पढ़ें पूरी खबर

भारत-चीन के बीच पिछले 20 दिनों में 3 बार हुई गोलीबारी, 8 सितंबर को दोनों तरफ से 100 राउंड फायर

भारत और चीन के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 20 दिनों में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच फायरिंग की 3 घटनाएं हुई हैं। पिछले कई महीनों से दोनों के बीच सीमा विवाद बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

भारत में आएगी रूसी कोरोना वैक्सीन, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज से हुआ करार

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने भारत में कोविड-19 के खिलाफ बनाई गई वैक्सीन स्पुतनिक-वी की आपूर्ति के लिए डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज से समझौता किया है। टीके की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

21 सितंबर से चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें, जानिए कहां से कहां जाएंगी, कहां रुकेंगी

कई स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। विस्तार से जानिए ये ट्रेनें कहां से कहां जाएगी और कहां रुकेंगी। पढ़ें पूरी खबर

'गाली देनी है तो मुझे दो, मैं तुमसे कीचड़ कुश्ती लडूंगी'- जया बच्चन के लिए कंगना के ट्वीट पर भड़कीं स्वरा

कंगना की ओर से जया बच्चन के संसद में दिए भाषण का जवाब देने के बाद स्वरा भास्कर ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है और बड़ों का सम्मान करने की सलाह दी है। एक ट्वीट में, स्वरा ने लिखा, 'बीमारू कंगना। शर्मनाक टिप्पणी! बस करो please. पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल सट्टेबाजी रोकने के लिए BCCI ने उठाया ये पुख्ता कदम, टूर्नामेंट के दौरान रखी जाएगी कड़ी नजर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने के लिए ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पोर्टरडार के साथ करार किया है जो अपनी धोखाधड़ी जांच प्रणाली (एफडीएस) के जरिए सेवाएं देगी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर