Aaj Ki Taza Khabar, 17 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 17 अगस्त 2020: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हजार से ऊपर चली गई है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Hindi Samachar
17 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

17 August News: देश में कोरोना वायरस के मामले 26 लाख से ज्यादा हो गए हैं, वहीं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या भी 50,000 से ऊपर पहुंच गई है। कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। उन्‍होंने अमेरिका के न्‍यूजर्सी में आखिरी सांस ली। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 17 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित जसराज का अमेरिका में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

देश के प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। उन्‍होंने अमेरिका के न्‍यूजर्सी में आखिरी सांस ली। शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए उन्‍हें पद्म अलंकरण से नवाजा गया था। पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बारामूला मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर सज्जाद

बारामूला मुठभेड़ में टॉप लश्कर कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है। यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुठभेड़ से पहले हुए आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हो गए। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना केस 26 लाख से ज्यादा, मरने वालों की संख्या भी 50 हजार पार

देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई। पढ़ें पूरी खबर

नहीं रहे दृश्यम फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत, 50 साल की उम्र में हुआ निधन

दृश्यम और मदारी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया। निशिकांत काफी वक्त से अस्पताल में भर्ती थे। वह लीवर सोराइसिस बीमारी से पीड़ित थे। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मैनेजर अंकित का चौंकाने वाला दावा, सुशांत की उनके स्टाफ ने हत्या की

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अंकित का कहना है कि सुशांत की उनके स्टाफ ने 'हत्या' की है। उन्होंने कहा कि सुशांत कभी भी अपने दरवाजे बंद करके नहीं सोते थे। पढ़ें पूरी खबर

TikTok के बाद अब अलीबाबा का नंबर! चीनी कंपनियों पर कार्रवाई के मूड में डोनाल्ड ट्रंप 

टिकटॉक के साथ लेन-देन पर रोक लगाने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी की बड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं। विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि 'अमेरिकी प्रशासन अविश्वसनीय चीनी एप टिकटॉक एवं वीचैट से अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए कदम उठा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

एमएस धोनी के संन्‍यास की घोषणा के बाद गूगल ने किया कुछ ऐसा, फैंस बोले- दिन बना दिया

एक जगह भरना मुश्किल, सर्च इंजन जायंट गूगल भी एमएस धोनी के फैंस की लिस्‍ट में जुड़ा और पूर्व कप्‍तान को शानदार विदाई दी। गूगल का ट्वीट फैंस को बहुत पसंद आया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर