आज की ताजा खबर, 17 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

देश
Updated Dec 18, 2019 | 00:01 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

आज की ताजा खबर, 17 दिसंबर (Latest News) : देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जिनका जनता से सीधा सरोकार है। यहां पढ़ें मंगलवार 17 दिसंबर 2019 की प्रमुख खबरें और ताजा समाचार.

aaj ki taza khabar 17 december
आज की ताजा खबर 17 दिसंबर 

नई दिल्ली:  नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन जारी है। कई जगह ये हिंसक रूप ले रहा है। मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफरबाद में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई। वहीं निर्भया गैंगरेप केस से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने खुद को अलग कर लिया है। अब नई बेंच इस केस की सुनवाई बुधवार को करेगी। इसके अलावा 2017 उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी कुलदीप सेंगर को 20 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। यहां पढ़ें आज (17 दिसंबर, 2019 मंगलवार) की सभी बड़ी और ताजा खबरें:​​

कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान का एजेंट बताया है और कहा कि कांग्रेस एक समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रही है। 

पढ़ें पूरी खबर: बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को कहा 'पाकिस्तान का एजेंट'

15 दिसंबर को हुई जामिया हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान का नाम दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में आरोपी के रूप में दर्ज किया है। FIR में 6 अन्य लोगों का भी नाम है।

पढ़ें पूरी खबर: Jamia Violence: जामिया हिंसा में पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान का नाम FIR में शामिल 

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाणे के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के साथ, सभी तीनों सेना प्रमुखों के पास भारतीय वायु सेना कनेक्शन का खास कनेक्शन है क्योंकि उनके पिता ने इसमें सेवा की थी। 

पढ़ें पूरी खबर: IAF: तीनों सेना प्रमुखों का भारतीय वायुसेना से है ये अनूठा कनेक्शन ​

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का मंगलवार सुबह सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण सभी मापदंडों पर खरा रहा। डीआरडीओ के एक सूत्र ने कहा कि सतह से सतह तक मार करने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण सफल रहा।

पढ़ें पूरी खबर: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कर दी है वहीं बताया जा रहा है कि इलाहाद हाई कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ अब अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएंगे। 

पढ़ें पूरी खबर: Rampur: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी हुई थी रद्द, अब सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे गुहार 

नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शन और विपक्ष के सवालों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार किसी भी हाल में नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लेगी। 

पढ़ें पूरी खबर: अमित शाह की दो टूक-किसी भी हाल में वापस नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून  

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अदालत के अंदर एक हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन लोगों ने कोर्टरूम में फायरिंग की। सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बिजनौर जिला अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। 

पढ़ें पूरी खबर: Uttar Pradesh : अदालत के अंदर जज के सामने गोली मारकर हत्या, वकील ने कहा- फिल्मी सीन था

दुनिया के अहम मुल्क ब्रिटेन (Britain) में हाल ही में हुए चुनाव में वहां की सत्ता पर कंजरवेटिव पार्टी का कब्जा हुआ है और बोरिस जानसन की प्रधानमंत्री के रुप में फिर से वापसी हुई है वो पांच साल तक वहां की सत्ता पर काबिज रहेंगे। ऐसे में ब्रिटेन की आबादी का अहम हिस्सा मुस्लिमों (Muslims) के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा हो रहे हैं।

पढ़ें पूरी खबर: Britain:बोरिस जॉनसन की जीत के बाद ब्रिटेन छोड़ने की तैयारी में मुस्लिम !

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और न्यायिक जांच की मांग की।

पढ़ें पूरी खबर: Jamia protest: राष्ट्रपति से मिले विपक्षी नेता, सोनिया गांधी बोलीं- लोगों की आवाज दबा रही मोदी सरकार

सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भीड़ में शामिल उपद्रवी एक पुलिसकर्मी पर हमला करते नजर आए हैं।  दरअसल, पुलिसकर्मियों का पीछा करती भीड़ में शामिल एक उपद्रवी ने पुलिसकर्मी पर लाठी से प्रहार किया जबकि एक उपद्रवी ने पुलिसकर्मी पर पीछे से मुक्के से हमला किया।

सीलमपुर हिंसा : VIDEO में पुलिसकर्मी को पीटते नजर आए उपद्रवी

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) के 2 कमांडो ढेर कर दिए।

पढ़ें पूरी खबर: LoC: भारतीय सेना ने BAT कार्रवाई की नाकाम, 2 पाकिस्तानी SSG कमांडो किए ढेर

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा है। इस कानून के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में लोग सड़कों पर आ गए। यहां लोगों ने पुलिस पर ईंटो से पथराव किया है।

Delhi CAA protest: सीलमपुर और जाफराबाद में तनाव, चार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री- एग्जिट बंद

शादी के कुछ ही महीनों बाद तेज प्रताप ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसके बाद से ही दोनों परिवार के बीच ठनी थी। अब तक इस मामले में चंद्रिका राय भी मुखर होकर अपनी बेटी का पक्ष रख रहे हैं। सोमवार को उन्‍होंने कहा कि उनकी बेटी अपनी लड़ाई लड़ने में सक्षम है और वह बहुत सह चुकी, अब नहीं सहेगी। उन्‍होंने लालू प्रसाद की पत्‍नी व बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकीं राबड़ी देवी पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सुसराल में उनकी बेटी को तीन महीने तक भूखे-प्‍यासे रखा गया।

तेज प्रताप-ऐश्‍वर्या मामले में दो सियासी परिवार आमने-सामने, अब राबड़ी ने बहू पर किया केस

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। सोमवार को सीजेआई ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर हिंसा हुई तो अदालत सुनवाई नहीं करेगी। इसके साथ ही तल्ख टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि छात्र होने का मतलब ये नहीं है कि वो कानून हाथ में ले लेंगे। 
पूरी खबर पढ़ें- Supreme Court hearing on CAA Live: जामिया हिंसा मामले में होगी सुनवाई, दिल्ली पुलिस के अफसर पहुंचे कोर्ट​

महिलाओं के खिलाफ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों को प्रशासन की तरफस से सख्‍त संदेश दिए जाने के बावजूद ऐसी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना के साइबराबाद, यूपी के उन्‍नाव के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर से भी पिछले दिनों ऐसी ही वारदात सामने आई, जिसमें कथित तौर पर एक युवती को दुष्‍कर्म की कोशिश में विफल रहने पर शख्‍स ने उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी युवती ने अब दम तोड़ दिया है।

पूरी खबर पढ़ें- मुजफ्फरपुर में आग के हवाले की गई युवती ने तोड़ा दम, रेप में विफल रहने पर आरोपी ने लगा दी थी आग

पहाड़ियों से बर्फीली हवाओं के चलने के कारण दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन कड़ाके की ठंडा रही। 16 साल में पहली बार इस तरह की ठंड थी। पारा सिर्फ 12.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा। इससे पहले 26 जनवरी 2003 को तापमान 10.06 के स्तर पर रिकॉर्ड हुआ था।

पूरी खबर पढ़ें- दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, लेकिन हवा की गुणवत्ता सुधारी

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन असम से शुरू होकर दिल्ली के जमिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से होते हुए यूपी अलीगढ़ समते देश के कई विश्वविद्यालयों और शहरों में फैल गया है। दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुए। कई बसों में आग लगा दी गई। जामिया के छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने होस्टल और लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों के साथ मारपीट की।

पढ़ें पूरी खबर: पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म का बदला देश के मुसलमानों से लिया जा रहा है: मायावती​

निर्भया मामले में दोषी अक्षय सिंह की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। सीजेआई एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी। अक्षय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मौत की सजा पहले ही मुकर्रर हो चुकी है। यह याचिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर पुनर्विचार याचिका खारिज होती है तो सभी दोषी फांसी के फंदे के और करीब पहुंच जाएंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार के बाद गृहमंत्रालय की तरफ से भी दया याचिका खारिज हो चुकी है। ऐसी सूरत में दोषियों के पास किसी तरह का विकल्प नहीं बचेगा क्योंकि राष्ट्रपति भी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।

पढ़ें पूरी खबर: निर्भया केस: दोषी अक्षय की पुनर्विचार अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, विरोध में भी दायर है याचिका​

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है, वहीं इस पर शिवसेना के रुख को लेकर बार-बार सवाल किए जा रहे हैं। पार्टी ने जहां लोकसभा में इस विधेयक का समर्थन किया, वहीं राज्‍यसभा में यह कहकर पल्‍ला झाड़ लिया कि इसमें स्‍पष्‍टता नहीं है। अब यही बात महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी कही है।

पढ़ें पूरी खबर: CAA पर बोले उद्धव ठाकरे, अधिनियम स्‍पष्‍ट नहीं, लोकसभा में नहीं मिले हमारे सवालों के जवाब

नागरिकता संशोधन कानून के ऊपर देश के अलग अलग हिस्सों में बवाल हो रहा है। रविवार को दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय इलाके में असमाजिक तत्वों ने आगजनी की। लेकिन अब वहां के हालात सामान्य हैं। ऐहतियात के तौर पर दक्षिण दिल्ली के प्रभावित स्कूलों को बंद किया गया। इस प्रदर्शन से मेट्रो भी प्रभावित हुई, हालांकि सोमवार शाम को DMRC ने कहा कि सभी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

पढ़ें पूरी खबर: Anti CAA Protest : असम में हालत हो रहे सामान्य, आज से हटेगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी होगा बहाल​

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने रविवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर हो रहे छात्रों के विरोध पर चिंता जताई थी। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के विरोध पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि पूरा देश इन छात्रों के लिए चिंतित है। इसके बाद सोमवार रात इरफान पठान ने एक और ट्वीट किया लेकिन इस बार ये एक शायरी थी हालांकि उन्होंने खुलकर जाहिर नहीं किया कि आखिर इस ट्वीट के जरिए उनका इशारा किस तरफ है।

पढ़ें पूरी खबर: इरफान पठान ने लिखा- 'जिन्होंने मुल्क के लिए एक तिनके का काम नहीं किया वो..'​

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर