Hindi Samachar, News, 17 दिसंबर: किसान आंदोलन पर आज भी SC में सुनवाई, केजरीवाल ने फाड़े कृषि कानून, अहम खबरें

देश
Updated Dec 17, 2020 | 18:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 17 दिसंबर 2020:  किसान आंदोलन पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। उच्चतम न्यायालय ने किसानों के अहिंसक विरोध प्रदर्शन के हक को स्वीकारा। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
17 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि किसानों को अहिंसक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। साथ ही न्यायालय ने कहा कि वह इन विवादास्पद कृषि कानूनों के संबंध में कृषि विशेषज्ञों, किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक निष्पक्ष तथा स्वतंत्र समिति गठित करने पर विचार कर रहा है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ते हुए कहा कि वह किसानों के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 17 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

Farmers Protest:कृषि मंत्री ने किसानों को लिखा 8 पन्नों का पत्र-सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं। अभी कोई बीच का रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं वहीं सरकार का कहना है कि वो किसानों से हर समय बात करने को तैयार है। इस बीच किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली विधानसभा में CM अरविंद केजरीवाल ने फाड़ी कृषि कानूनों की कॉपी, बोले- हर किसान भगत सिंह बन गया है

दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने जमकर आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया और 3 नए कृषि कानूनों का विरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कृष कानूनों की कॉपी को सदन में फाड़ा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदर्शन कर रहे 20 किसानों की जान जा चुकी है, मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह कब जागेगी। पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS 1st Test: पहले दिन का खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 6 विकेट पर 233 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के पहले और डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया विराट कोहली(74), अजिंक्य रहाणे(42) और चेतेश्वर पुजारा(43) की पारियों की बदौलत यहां तक पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर रेप का आरोप, महिला आयोग ने महाराष्‍ट्र DGP को लिखा पत्र

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने उस मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है, जिसमें मुंबई की एक मॉडल ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दुष्‍कर्म के आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 100 हस्तियों में अकेले एक्‍टर अक्षय कुमार, 356 करोड़ रही इनकम

फोर्ब्‍स द्वारा जारी की गई सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सेलेब्‍स की सूची में बॉलीवुड से अकेले सुपरस्‍टार अक्षय कुमार का नाम है। कोरोना वायरस का असर फोर्ब्‍स की इस सूची पर भी देखने को मिला है जिसकी वजह से अक्षय कुमार के अलावा कोई दूसरा बॉलीवुड सितारा इस सूची में जगह नहीं बना पाया। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में लिया संन्यास

पाकिस्तान के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को अचानक अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

TMC से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु थामेंगे बीजेपी का दामन, अमित शाह की उपस्थिति में लेंगे सदस्यता!

पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन और सिंचाई मंत्री और पूर्वी मिदनापुर जिले के तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुभेंदु अधिकारी जल्द ही बीजेपी में शामिल होगें। शुभेंदु ने बुधवार को राज्य के विधानसभा से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर