September 17 News: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा अब 51 लाख के पार हो चुका है, जबकि 83 हजार से अधिक लोगों की जान अब तक इस घातक संक्रमण से जा चुकी है। इस बीच भारत-चीन तनाव पर भी विराम लगता नजर नहीं आ रहा है। बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 17 सितंबर) के प्रमुख समाचार :
देश में कोरोना वायरसर संक्रमण के मामले 51 लाख के पार, 83 हजार से अधिक लोगों की अब तक गई जान
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 97,894 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,132 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मामले 51 लाख के पार पहुंच गए हैं। 40 लाख से अधिक रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 83 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान गई है। पढ़ें पूरी खबर
चीन को साफ संदेश, कड़े से कड़ा कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन तनाव पर कहा कि भारत सरकार किसी भी कीमत पर देश का मस्तक झुकने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसी समय, हम सभी आकस्मिकताओं से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
एम्स से डिस्चार्ज हुए गृह मंत्री अमित शाह, मेडिकल चेकअप के लिए हुए थे भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपचार के बाद एम्स से गुरुवार को डिस्चार्ज हो गए। वह मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। समझा जाता है कि अमित शाह अब संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे। मानसून सत्र गत सोमवार से शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी का जन्मदिन: वो पांच बड़े फैसले जिसने देश की बदली सूरत और सीरत
पीएम नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। देशभर में लोगों ने कहीं केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया तो कहीं लड्डू का भोग भगवान शिव को चढ़ाया गया। इस बीच मोदी सरकार के उन पांच बड़े फैसलों पर नजर डालना प्रासंगिक होगा, जिसने देश की सूरत व सीरत बदल ली। पढ़ें पूरी खबर
नेपाल और चीन मिलकर नाप रहे हैं माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी के नाम से विख्यात माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को एक बार फिर से मापा जा रहा है। यह कार्य चीन और नेपाल दोनों मिलकर कर रहे हैं। इसकी वजह हैरान करने वाली बताई जा रही है। नेपाल और चीन पर्वत की ऊंचाई को लेकर पिछले काफी समय से असहमत हैं। पढ़ें पूरी खबर
चीन से तल्खी के बीच अमेरिका ने बनाया 'घातक' फाइटर जेट, सेकेंड्स में दुश्मनों को चटा सकता है धूल
चीन के साथ बढ़ती तल्खी के बीच अमेरिकी वायु सेना द्वारा अगली पीढ़ी के फाइटर जेट के गोपनीय तरीके से निर्माण और परीक्षण की रिपोर्ट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्स्ट जेनेरेशन के फाइटर जेट ने पहली बार उड़ान भी भरी है। पढ़ें पूरी खबर
2014 में यूएई में सभी मैच हारी थी मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा ने दिया जवाब और बताया किसकी कमी खलेगी
आईपीएल 2020 को लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर बात की और कई अहम चीजों से पर्दा उठाया। मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को यहां सत्र के शुरूआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से लिखा नोट बरामद, स्मोकिंग छोड़ने और कृति के साथ वक्त बिताने की बात लिखी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से लिखा नोट उनके फॉर्महाउस से बरामद कर लिया गया है। इस नोट में सुशांत ने कई ऐसी बातें लिखी हैं जो हैरान करती हैं। यह नोट अप्रैल 2018 की डेट का है जिसमें उनकी दिनचर्या के बारे में लिखा है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।