Aaj Ki Taza Khabar, 17 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

देश
किशोर जोशी
Updated Jul 17, 2020 | 19:59 IST

Hindi Samachar, News,17 जुलाई 2020: राजस्थान के सियासी संकट में हर रोज नए -नए एंगल सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

aaj ki taza khabar 17th july 2020 evening news bulletin in hindi
17 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शुरू हुआ सियासी ड्रामा अभी जारी है। आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जहां सचिन पायलट को फौरी राहत मिली। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लद्दाख का दौरान किया और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर उनकी हौंसलाफजाई की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 17 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-


अयोग्यता नोटिस पर पायलट को राहत! बागियों पर 21 जुलाई तक कार्रवाई करने पर रोक
राजस्थान में सियासी लड़ाई कोर्ट की चौखट तक पहुंच गई है। अयोग्यता नोटिस के खिलाफ दायर अर्जी पर राजस्थान हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट की तरफ से सचिन पायलट ग्रुप को फौरी तौर पर राहत मिली है और कोर्ट ने स्पीकर की कार्रवाई करने पर 21 जुलाई तक रोक लगा दी। कांग्रेस ने सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने चाहती थी। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बागी विधायकों को नोटिस भेजा था। पूरी खबर पढ़ें


राहुल गांधी के सवालों पर सामने आए विदेश मंत्री जयशंकर, चुन-चुनकर दिया हर सवाल का जवाब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और विदेश नीति पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि भारत सरकार की विदेश नीति के ध्वस्त होने की स्थिति में आने और अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के कारण चीन सीमा पर हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है। राहुल द्वारा उठाए गए हर सवाल का अब विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से जवाब दिया गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल के हर सवाल का जवाब दिया है और उन्हें फिर से एनालिसिस करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर-

लद्दाख में सेना के जवानों के बीच बोले राजनाथ सिंह- दुनिया की कोई भी शक्ति हमारी एक इंच जमीन नहीं ले सकती
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री के इस दौरे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी उनके साथ हैं। राजनाथ सिंह ने लुकांग में सैनिकों के साथ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है लेकिन इसे किस सीमा तक हल किया जा सकता है, इसकी मैं गारंटी नहीं दे सकता। पढ़ें पूरी खबर-

Kanpur Shootout: सामने आया जेसीबी का ड्राइवर कहा- विकास दुबे ने जबरन लगवाई थी, किए अहम खुलासे 
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2/3 जुलाई की रात वो कांड हुआ है जिसकी याद सालों में भी नहीं मिटेगी, उस रात का मंजर  ऐसी घटना के रुप में दर्ज हो गया है जिसकी मिसाल शायद ही कभी मिली हो, चौबेपुर थाने के बिकरु गांव के नामी एक गैंगस्टर विकास दुबे (Viksa Dubey) ने दबिश देने आई पुलिस पार्टी (UP Police) पर जमकर गोलियां बरसाईं जिसमें एक सीओ, एक एसओ सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे इस घटना में पुलिस पार्टी को रोकने के लिए गांव के मुहाने पर एक जेसीबी (JCB) खड़ी कर दी गई थी जिससे पुलिस वालों को अपने वाहनों को छोड़कर पैदल ही गांव में जाना पड़ा। अब इस जेसीबी का ड्राइवर राहुल पाल सामने आया है और उसने कई खुलासे किए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज सामने आ रहे मामले एक नई चुनौती पैदा कर रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर रिकॉर्ड करीब 35 हजार मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल केस बढ़कर 10 लाख से अधिक हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Gold price today: लगातार दूसरे दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए 17 जुलाई को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव
 सोना और चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई है। गुरुवार के बाद फिर शुक्रवार (17 जुलाई) को दोनों की कीमतों में गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को सोने की कीमत 271 रुपए गिरकर 49,729 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को यह कीमती धातु 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की कीमत आज 512 रुपए घटकर 53,382 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार को इसकी कीमत 53,894 रुपए प्रति किलो थी। पढ़ें पूरी खबर-

ENG vs WI 2nd Test: दोहरे शतक की ओर बढ़े स्टोक्स, सिबली पवेलियन लौटे
ओपनर डॉम सिबली और उपकप्तान बेन स्टोर्स के शतकों की बदलौत इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़े स्कोर की और बढ़ती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 341 रन बना लिए हैं। ओली पोप 0* और स्टोक्स 151* रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी हो चुकी है।   पढ़ें पूरी खबर-

Bigg Boss 14: अब हर हफ्ते कंटेस्टेंट को नहीं मिलेंगे पैसे, केवल ये लोग लेंगे शो में हिस्सा
बिग बॉस सीजन 14 भी कोरोना वायरस के साया में होने वाला है। इस महामारी को देखते हुए मेकर्स ने भी अब शो के फॉर्मेट में बदलाव किया है। इसके अलावा अब कंटेस्टेंट को पिछले सीजन जैसे हर हफ्ते पेमेंट भी नहीं मिलेगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीजन 14 में हर एक कंटेस्टेंट के साथ एक पहले तय किए गए बजट के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा। उन्हें हर हफ्ते पेमेंट नहीं मिलेगी। वहीं, पैसों की कमी के कारण इस सीजन केवल पांच पॉपुलर चेहरे होंगे।पूरी खबर पढ़ें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर