Hindi Samachar, News, 19 मार्च: फिर डराने लगा कोरोना, भारत पहुंचे US के रक्षा मंत्री, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 19 मार्च: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है। बंगाल में ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
19 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार तेजी देखी जा रही है। भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूती देने के तहत अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड ऑस्‍ट‍िन तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 19 मार्च) के प्रमुख समाचार :

डरा रही है कोरोना की यह रफ्तार, 2021 में पहली बार 40 हजार के करीब केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर 40 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की यह रफ्तार वाकई में डराने वाली हैं। बढ़ती रफ्तार में सबसे अधिक योगदान महाराष्ट्र का है जहां नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पढ़ें पूरी खबर

बातचीत के एजेंडे में क्या-क्या, भारत पहुंचे अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन अपनी तीन दिनों की यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। अमेरिका में जो बिडेन के सरकार संभालने के बाद उनके प्रशासन के किसी उच्च अधिकारी की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और अमेरिका के प्रगाढ़ संबंधों को देखते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री की यह भारत यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

खुलासा! सचिन वाझे ने जला दिए थे PPE किट के अंदर पहने कपड़े, राख और मिट्टी से सबूत तलाश रही है NIA

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने और मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के मामले में एनआईए लगातार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे से पूछताछ कर रही है। वहीं एनआईए की जांच जैसे- जैसे आगे बढ़ रही है वैसे- वैसे और भी कई खुलासे हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

गूगल और फेसबुक को सरकार के इस फैसले से राहत, कंटेंट इस्तेमाल के लिए नहीं देनी होगी कीमत

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा को जानकारी दी कि इस संबंध में सरकार द्वारा एक कानून बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। फरवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार मीडिया सौदेबाजी संहिता में संशोधन किया था जिसके मुताबिक गूगल, फेसबुक या यू ट्यूब अगर किसी मीडिया हाउस के कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उसके लिए कीमत अदा करनी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Bengal Chunav: ममता बोलीं-नहीं देखना चाहते मोदी का चेहरा, नहीं चाहते दुर्योधन-दुशासन और दंगा

पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। पढ़ें पूरी खबर

NASA: अपने मिशन की तैयारी में दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट, देखिए तस्वीरें

नासा का 1.35 करोड़ लाख रुपये की लागत वाला स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट (मेगा रॉकेट) इसी साल नवंबर में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस रॉकेट के तमाम स्टेज का परीक्षण हो रहा है और इसके लिए वैज्ञानिक दिन रात मेहनत पर जुटे हुए हैं। नासा के वैज्ञानिक लगातार इस मिशन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया में क्रुणाल पांड्या सहित इन नए चेहरों को क्‍यों मिला मौका? जानिए इसके पीछे की असली वजह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया में तीन नए चेहरों क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्‍णा और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Movie review: जानिए कैसी है अर्जुन कपूर और परिणीति की 'संदीप और पिंकी फरार'

दिबाकर बनर्जी की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म संदीप और पिंकी फरार रिलीज हो चुकी है। यह परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर स्टारर ब्लैक-कॉमेडी फिल्म है। दोनों फिल्मी सितारों का किरदार एक दूसरे से विपरीत है लेकिन अंत में क्या यह दोनों एक दूसरे के हो पाएंगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर