20 August News: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर यह है कि रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। लेकिन प्रशांत भूषण को अवमानना केस में पुनर्विचार की अर्जी को तल्ख टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके साथ ही बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव यह हुआ कि जीतनराम मांझी ने महागठबंधन को अलविदा कह दिया। इसके अलावा रॉ के पूर्व अफसर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने का दावा किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 20 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
देश में कोरोना संक्रमण के बीच थोड़ी राहत, रिकवरी रेट लगभग 74% पहुंचा
दुनिया भर में इस महामारी की चपेट में अब तक करीब 2.22 करोड़ लोग आ चुके हैं जबकि 7,84 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर मची होड़ के बीच पोप ने आशंका जताई है कि कोविड-19 का टीका समृद्ध लोगों तक पहले पहुंचाया जा सकता है। भारत में इस महामारी से 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Punjab Lockdown: पंजाब के सभी शहरों और कस्बों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश
कोरोना संक्रमण की मार से देश के कई राज्य जूझ रहे हैं, वहीं राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए प्रयासरत हैं और आवश्यक कदम उठा रही हैं, इसी क्रम में पंजाब सरकार ने गुरूवार को बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य सभी शहरों और कस्बों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं,ये शुक्रवार से लागू होगा। पढ़ें पूरी खबर
Atomic war threat: इमरान के बड़बोले मंत्री शेख रशीद अहमद की धमकी, जंग हुई तो भारत पर सीधे परमाणु हमला
इमरान खान सरकार में एक मंत्री हैं जिनका नाम शेख रसीद है। अपने आपको वो संजीदा शख्स कहते हैं लेकिन बयान उनके शेखचिल्ली वाले होते हैं। आपको याद होगा कि एक बार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास पाव पाव भर के परमाणु बम है और वो भारत का निशाना बना सकते हैं। एक बार फिर शेख रशीद ने कुछ वैसी ही बात कही है, उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह खूनी और आखिरी जंग होगी और ऐटमी जंग होगी। पढ़ें पूरी खबर
Bihar: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को एक और झटका, जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से तोड़ा नाता
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला तो जारी है ही और अब अलायंस भी टूट रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवामा मार्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनाव से ऐन वक्त पहले महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है। हालांकि इसकी अभी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। गुरुवार को हुई 'हम' की आधिकारिक बैठक में यह फैसला लिया गया। मांझी का गठबंधन को छोड़ने को तेजस्वी यादव के लिए एक झटके के रूप में भी देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
Swachh Survekshan 2020: इंदौर ने एक बार फिर मारी बाजी, राजधानी दिल्ली ने भी नहीं किया निराश
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को की गई। इंदौर को लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में h स्वच्छ महोत्सव ’कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा की।पुरी ने ट्वीट किया, "हार्दिक बधाई। इंदौर लगातार 4 साल में भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। शहर और यहां के लोगों ने स्वच्छता के लिए अनुकरणीय समर्पण दिखाया है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए एमपी के सीएम @ चोहनशिवराज लोगों, राजनीतिक नेतृत्व और नगर निगम को बधाई। पढ़ें पूरी खबर
'किसी को पार नहीं करनी चाहिए लक्ष्मण रेखा', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रशांत भूषण की अपील
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले में सजा पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को भी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई टालने की प्रशांत भूषण की अपील भी खारिज कर दी और कहा कि सजा के बाद ही कोई भी फैसला पूरा होता है। अदालत की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को 14 अगस्त को दोषी ठहराया गया था। पढ़ें पूरी खबर
ENG vs PAK: पहले मैच शुरू करने के लिए समय को लेकर बरता जाएगा लचीलापन
इंग्लैंड और पाकिस्तान साउथैम्पटन में होने वाले तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खराब मौसम के कारण खराब होने वाले समय की भरपाई दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू करके कर पायेंगे। मैच शुरू होने के समय को लेकर लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले गुरूवार को की गयी क्योंकि श्रृंखला का दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रा रहा था। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का है अंडरवर्ल्ड से नाता? पूर्व RAW अफसर का सनसनीखेज दावा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने पर मुहर लगा दी है। वहीं इस मामले में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व एजेंट एनके सूद ने इस मामले में सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि इस मामले में अंडरवल्ड की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।