Aaj Ki Taza Khabar, बीजेपी का वादा- बिहार में मुफ्त होगा कोरोना का टीका, पढ़ें 22 अक्टूबर की खबरें

Hindi Samachar, News, 22 अक्टूबर 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें :

Hindi Samachar
22 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Aaj ke samachar: 22 अक्टूबर 1947 को हुए कबायली हमले के विरोध में पीओके की सड़कों पर लोग निकले और भारत जिंदाबाद के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए। वहीं दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे राष्ट्रीय राजधानी में 'विभाजन के बाद सबसे भयानक सांप्रदायिक दंगे थे। इसके अलावा नॉन-गजेडेट रेल कर्मचारियों 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 22 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार :

10 लाख नौकरी बनाम कोरोना वैक्सीन, राहुल गांधी के तंज पर बीजेपी ने किया पलटवार

बिहार चुनाव के संबंध में बीजेपी ने भी संकल्प पत्र जारी किया जिसमें पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प पर जोर दिया गया। लक्ष्य तो हर कोई जानता है कि अगली सरकार का है और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वादे किये जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

नाग की 'फुंफकार' से कांपेंगे दुश्मन, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का हुआ सफल परीक्षण  

मिसाइल परीक्षण के क्षेत्र में भारत ने एक और छलांग लगाई है। भारत ने गुरुवार को वारहेड के साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग के अंतिम चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। पढ़ें पूरी खबर

रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस

रेल मंत्रालय ने घोषणा की कि करीब 11.58 लाख नन-गजेडेट रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी लड़ाकू पोत INS कवरत्ती, अत्याधुनिक हथियार प्रणाली और सेंसर है लैस

पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कवरत्ती आज नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है। प्रोजेक्ट 28 के तहत बनाए गए इस युद्धपोत को थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने नौसेना को सौंपा। पढ़ें पूरी खबर

बिना इजाजत दाढ़ी रखने पर दारोगा हुआ सस्पेंड, एसपी ने दी कई बार हिदायत

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दारोगा को अनुशासनहीता को लेकर निलंबित कर दिया गया है। दाढ़ी रखने को लेकर दारोगा को पहले भी हिदायत दी जा चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने डाला ऐसा वीडियो, यूजर बोले- 'शर्म तो आती नहीं'

मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने इंस्‍टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर करके फिर विवादों को आमंत्रण दिया है। हसीन जहां को वीडियो पोस्‍ट करने के बाद यूजर्स की आलोचना सहनी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर

नवरात्रि के विवादित पोस्ट पर Eros Now ने मांगी माफी, कंगना रनौत ने लिखा- 'शर्म आनी चाहिए'

सोशल मीडिया पर इरोज नाऊ ने नवरात्रि के मौके पर कुछ विवादित पोस्ट किए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग की जा रही थी। अब इरोज नाऊ ने माफी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर