Hindi Samachar, News, 23 दिसंबर: किसानों ने सरकार के सामने रखा पक्ष, कर्नाटक में आज से नाइट कर्फ्यू, अहम खबरें

देश
Updated Dec 23, 2020 | 18:56 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 23 दिसंबर 2020: किसान नेताओं ने कहा है कि किसान संगठन सरकार से वार्ता करने के लिए तैयार हैं, खुले मन से वार्ता की मेज पर आने के लिए सरकार का इंतजार कर रहे हैं। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
23 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव पर कहा है कि हम सरकार से आग्रह करते हैं जिन प्रस्तावों को हमने खारिज कर दिया है उसे नहीं दोहराएं बल्कि लिखित में ठोस प्रस्ताव के साथ आएं। सरकार को अपना हठी रवैया छोड़ देना चाहिए और किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। वहीं कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियातन बुधवार रात से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 23 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

बातचीत के लिए किसान संगठन तैयार लेकिन चेतावनी भी दी, सरकार आंदोलन को ना तोड़े

सिंघु बार्डर पर किसान संगठनों ने अपनी बैठक के बाद कहा कि वो लोग कृषि कानूनों पर सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार खुले मन से बातचीत करे और बांटने की कोशिश ना करे। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी 25 दिसंबर को 6 राज्यों के किसानों से करेंगे बात, जारी होंगे 18000 करोड़ रुपए

बड़े पैमाने पर हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पीएम-किसान सम्मान निधि ( पीएम किसान योजना) की अगली किश्त जारी करेंगे और साथ ही किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक में आज रात से नाइट कर्फ्यू, 2 जनवरी तक नहीं होंगे कार्यक्रम/जश्न

कर्नाटक में कोरोनो संकट को देखते हुए येदियुरप्पा सरकार ने 23 दिसंबर से से दो जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। प्रदेश भर में यह कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

DDC Result: चुनाव ही नहीं दिल भी जीते, जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन पर बोले बीजेपी नेता

 जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं। 6 दलों का गुपकार गठबंधन सबसे ज्यादा सीटों को जीतने में कामयाब रहा है। लेकिन बीजेपी 75 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली समेत उत्तर भारत ठंड की चपेट में, अगले 3-4 दिन में शीत लहर, घने कोहरे का पूर्वानुमान

उत्तर भारत में लगातार बर्फीली हवाएं चल रही हैं और दिल्ली के हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। पढ़ें पूरी खबर

Kangana Ranaut की याचिका सिविल कोर्ट ने की खारिज, घर पर चलेगा BMC का बुलडोजर?

बुधवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है। मुंबई सिविल कोर्ट ने कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्‍होंने अपने घर के लिए बीएमसी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर

DDCA में फिर आया भूचाल, बिशन सिंह बेदी ने छोड़ी सदस्यता, कहा-स्टैंड से हटाया जाए मेरा नाम 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से कहा है कि वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के स्टैंड पर से उनका नाम हटा दें। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर