Aaj ka Taza Khabar 23 November 2022: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, बुधवार तड़के महाराष्ट्र के नासिक जिले के पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने कहा कि भूकंप का पता तड़के करीब चार बजे 19.95 डिग्री उत्तर अक्षांश और 72.94 डिग्री पूर्व देशांतर पर लगा। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इसके अलावा देश और दुनिया की बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे। पढ़ें, ताजा और बड़ी खबरें:
सत्ता में आए तो हर परिवार को कराएंगे 30 हजार रु. का फायदा, गुजरात चुनाव में BJP पर हमलावर हुए राघव चड्ढा
गुजरात में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरी आम आदमी पार्टी मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर है। केजरीवाल की पार्टी अपनी जन सभाओं में भगवा पार्टी पर तीखा हमला कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
रोज सुबह 6 बजे अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, ये है ताजा भाव
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव तब हुआ था जब केंद्र सरकार की ओर से मई के अंत में ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी। पढ़ें पूरी खबर
पालम में हत्या की सनसनीखेज वारदात, युवक ने मां-बहन, पिता और दादी को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में अपराध की सनसनखेज वारदात हुई है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एक ही घर में चार लोगों की हत्या होने पर इलाके के लोग दहशत में हैं। पढ़ें पूरी खबर
IMD का अनुमान-उत्तर भारत में खराब रहेगी आबोहवा, दक्षिण में बारिश के आसार
देश में आज मौसम का मिजाज कुछ इस तरह से रहने वाला है। स्काईमेट के अनुमान के अनुसार दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और बिजली की कड़क के साथ आंधी-पानी आ सकती है। पढ़ें पूरी खबर
योगी आदित्यनाथ बोले-फिर से UP को बांटने की कोशिश, समाजवादी पार्टी की तरफ इशारा
यूपी में मैनपुरी लोकसभा, खतौली विधानसभा और रामपुर विधानसभा के लिए दिसंबर में उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए अहम माना जा रहा है, हालांकि समाजवाजी पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे अधिक दांव पर है। मैनपुरी सीट में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह सांसद थे। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।