Aaj Ki Taza Khabar, 24 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 24 अगस्त 2020: आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि अभी सोनिया गांधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
24 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

24 August News: अभी अगले कुछ महीनों तक सोनिया गांधी ही कांग्रेस की कमान संभालती रहेंगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस पर फैसला हुआ है। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31 लाख से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना से अब तक देश में 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 40 लाख रुपए  सालाना तक के टर्नओवर वाले कारोबार को अब जीएसटी से मुक्त कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 23 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

अभी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, नया प्रमुख अगले 6 महीने में चुना जाएगा

सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक करीब 7 घंटे चली। बैठक के बाद जानकारी सामने आई है कि अभी सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। अगला अध्यक्ष 6 महीने के भीतर चुना जाना है। सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहती हैं। पढ़ें पूरी खबर

राहुल का आरोप-'भाजपा से मिले' हुए हैं वरिष्ठ नेता, आजाद बोले-'इस्तीफा दे दूंगा', CWC बैठक की बड़ी बातें

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में सोमवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाए। इस पर कपिल सिब्बल ने नाराजगी जाहिर की। पढ़ें पूरी खबर

देश में कोरोना के मामले 31 लाख पार, 57,542 लोगों की गई जान

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गई है। इनमें से अब तक 23,38,036 लोगों को उपचार के बाद या तो डिस्चार्ज या ठीक कर दिया गया है। कोरोना से अब तक देश में 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत केस में बड़ा खुलासा, मौत के बाद भी दिशा का फोन था एक्टिव, की गई थी कॉल्स

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दिशा की मौत के बाद भी उसका फोन एक्टिव था। 8 जून को दिशा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी लेकिन फोन 17 जून तक एक्टिव था। पढ़ें पूरी खबर

वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान- 40 लाख रुपए सालाना तक के टर्नओवर वाला कारोबार किया GST से मुक्त

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने अब 40 लाख रुपए तक के सालााना कारोबार करने वाले व्यापारियों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इससे पहले यह सीमा 20 लाख रुपए थी। पढ़ें पूरी खबर

वेबसीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन की हुई घोषणा, 23 अक्‍टूबर को होगी र‍िलीज

सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेबसीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 की घोषणा हो गई है। 23 अक्‍टूबर को इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 'मिर्जापुर 2' अमेजन प्राइम पर र‍िलीज कर द‍िया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बल्‍ले ठीक करने वाले अशरफ भाई के लिए 'मसीहा' बने सोनू सूद

अशरफ भाई इन दिनों स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझ रहे हैं। अशरफ के पास अस्‍पताल के बिल भरने के पैसे नहीं है। अब तक किसी क्रिकेटर ने उनकी मदद नहीं की, लेकिन सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर