Hindi Samachar, News, 24 दिसंबर: सरकार ने किसानों को वार्ता के लिए फिर आमंत्रित किया, IPL में खेलेंगी 10 टीमें

देश
Updated Dec 24, 2020 | 18:50 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 24 दिसंबर 2020: सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को वार्ता के लिए एक बार फिर आमंत्रित किया है। किसानों को तारीख और समय बताने को कहा गया है। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
24 दिंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसान संगठनों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान करने की तत्परता जाहिर की है। किसानों को वार्ता की तारीख और समय तय करने को कहा गया है। वहीं बीसीसीआई की अहमदाबाद में चल रही वार्षिक आम सभा में आईपीएल में टीमों की संख्या को बढ़ाकर आठ से 10 करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले को एक दिन बाद ही वापस ले लिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 24 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

सरकार ने किसानों को लिखा एक और पत्र, कहा- वार्ता के लिए तारीख-समय तय करें, समाधान के लिए प्रतिबद्ध

सरकार ने आंदोलनकारी किसानों को पत्र लिखा है और उनसे कहा है कि वो बातचीत के लिए तारीख और समय तय करें। पत्र में लिखा है कि सरकार आपके द्वारा उठाए गए मुद्दों के तार्किक समाधान तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल पर BCCI का सबसे बड़ा फैसला, अब 10 टीमों की होगी जंग

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल में एक बार फिर 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। बीसीसीआई ने अहमदाबाद में गुरुवार(24 दिसंबर) से शुरू हुई वार्षिक आमसभा की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पर हमला, राघव चड्ढा के ऑफिस में तोड़फोड़; आप ने BJP पर लगाया आरोप

दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर गुरुवार सुबह प्रदर्शन व उसके बाद तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता यहां अपना विरोध जताने के लिए पहुंचे थे। जल बोर्ड के मुताबिक इस दौरान जल बोर्ड के दफ्तर और जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यालय में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला वापस लिया, 1 दिन पहले किया था लागू

कर्नाटक में आज रात से कर्फ्यू लगाने का फैसला वापस ले लिया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

जूनियर अंबानी का हुआ नामकरण, आधिकारिक बयान जारी कर आकाश और श्लोका ने बताया बेटे का नाम 

आकाश अंबानी गत 10 दिसंबर को पिता बने। आकाश के घर बेटे के जन्म पर अंबानी परिवार ने अपने एक बयान में कहा, 'भगवान कृष्ण की कृपा एवं आशिर्वाद से श्लोक एवं आकाश अंबानी के मुंबई स्थित घर में पुत्र ने जन्म लिया है।' पढ़ें पूरी खबर

भारतीय महिलाओं को किसने सिखाया उल्टे पल्लू की साड़ी पहनना? पीएम मोदी ने दी रोचक जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बोलते हुए देश में महिलाओं के उल्टे पल्लू की साड़ी पहनने की शुरूआत को लेकर रोचक जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

आयुष्‍मान खुराना से पहले कार्तिक आर्यन को ऑफर हुई थी ‘डॉक्‍टर जी’, इस वजह से नहीं बनी बात

बॉलीवुड में अलग तरह के किरदार निभाने के ल‍िए पहचाने जाने वाले एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना डॉक्‍टर जी बनकर पर्दे पर आने वाले हैं। जंगली प‍िक्‍चर्स के साथ यह आयुष्‍मान खुराना की तीसरी फ‍िल्‍म है जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर