शेयर बाजार में हाहाकार,दीपिका के लिए तैयार है NCB के सवालों की लिस्ट, यहां पढ़ें 24 सितंबर की बड़ी खबरें

देश
किशोर जोशी
Updated Sep 24, 2020 | 20:18 IST

Hindi Samachar, News, 24 सितंबर 2020: ड्रग केस में एनसीबी की कल यानि 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होनी हैं। वहीं शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

top news of september 24
24 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

September 24 News: सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी अब 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी। वहीं शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखी गई और  सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का जिससे निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए। पीएम मोदी ने आज 'फिट इंडिया अभियान' की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता का प्रसार करने वाले लोगों से संवाद किया। आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 24 सितंबर) के प्रमुख समाचार :

Share bazaar Today : शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का, 6 दिन में 10 लाख करोड़ रुपए डूबे, Video

भारतीय इक्विटी बाजारों में गुरुवार (24 सितंबर) को भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में करीब 1,100 अंकों की गिरावट हुई। सेंसेक्स 1,114.82 अंक या 2.96% गिरकर 36,547.22 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 326 अंक गिरकर 10,805.55 अंक तक नीचे फिसल गया। बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली सबसे ज्यादा हिट रही। पढ़ें पूरी खबर

Bollywood Drug case: दीपिका पादुकोण से पूछताछ के ल‍िए एनसीबी के सवाल तैयार, इन बातों का देना होगा जवाब
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो कल यानि 25 स‍ितंबर को Drugs मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है। दीपिका पादुकोण इस समय गोवा में हैं और मुंबई पहुंच रही हैं। 25 सितंबर को पूछताछ के लिए एनसीबी ने उन्‍हें समन भेजा है। टाइम्‍स नाउ के पास एनसीबी के सवालों को लेकर जानकारी है। ये वही सवाल हैं जो एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछेगी और जवाब जानेगी। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र पर बरसी मोदी सरकार की पूर्व मंत्री हरसिमरत, बोलीं- पहले हाथ जोड़े, अब दिल्ली की दीवारें हिला देंगें
कुछ दिन पहले कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्र सरकार से इस्तीफा देने वाली अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कृषि विधेयकों को लेकर उपजे असंतोष पर अब अकाली दल आर- पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है। हरसिमतकौर ने गुरुवार को  पंजाब के तलवंडी में किसानों के समर्थन में सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पहले हाथ जोड़ते थे, लेकिन अब हम दिल्ली की दीवारें हिला कर रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Drug Case: जेल में रहेंगे भाई-बहन, रिया और शौविक की याचिका पर अब 29 सितंबर को होगी सुनवाई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। दोनों पक्षों के सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए टाल दी। पढ़ें पूरी खबर 


KXIP vs RCB Live Score: पंजाब की सधी हुई शुरुआत, 4 ओवर में बनाए 33 रन
ल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली विराट कोहली की आरसीबी से हो रहा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 6.4 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर 

Fit India Dialogue: फिटनेस के दिग्गजों से पीएम मोदी की बात, अच्छी सेहत के दिए टिप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के एक साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को 'फिट इंडिया डॉयलाग' कार्यक्रम में शरीक हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने फिटनेस के दिग्गजों के साथ बातचीत की। इस दौरान फिटनेस की हस्तियों ने अच्छी सेहत के लिए टिप्स दिए। पढ़ें पूरी खबर 

जानिए 25 सितंबर को क्यों है भारत बंद? क्या हो सकता है प्रभावित, कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे किसान
विपक्षी दलों द्वारा भारी हंगामे के बीच, दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने कल (शुक्रवार, 25 सितंबर) 'भारत बंद' के आह्वान पर अपना समर्थन दिया है। विशेष रूप से, पंजाब और हरियाणा में 31 किसान समूहों ने तो पहले से कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। अखिल भारतीय किसान यूनियन (AIFU), भारतीय किसान यूनियन (BKU), अखिल भारतीय किसान महासंघ (AIKM), और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKUCC) जैसे किसान संगठनों ने कल एक राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर