Hindi Samachar, News,26 दिसंबर: J&K को PM-जय सेहत योजना का तोहफा, किसानों के साथ एक और वार्ता, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Dec 26, 2020 | 19:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 26 दिसंबर 2020: किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा वार किया है।आंदोलनरत किसानों की सरकार के साथ एक और वार्ता 29 दिसंबर को होगी। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
26 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम-जय सेहत योजना का तोहफा दिया। इस दौरान उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्‍न डीडीसी चुनाव के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा। किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जागने की जरूरत है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान 29 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। सुपरस्टार रजनीकांत अस्पातल में भर्ती हैं। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 26 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

Farmers Agitation: तारीख 29 दिसंबर सुबह 11 बजे वार्ता के लिए तैयार, किसान संगठनों का फैसला

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारा प्रस्ताव यह है कि किसानों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के बीच अगली बैठक 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित की जाए। किसान मोर्चा ने कहा कि हमने हर वार्ता में हमेशा तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

कुछ लोगों को कोसने की आदत पड़ गई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

पीएम नरेंद्र मोदी ने  जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम-जय सेहत योजना का तोहफा दिया। इसके जरिए लोग मुफ्त में इलाज करा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनकी हकीकत को पूरा देश जानता है। पढ़ें पूरी खबर

अगले 5 साल में ब्रिटेन को पछाड़ देगा भारत, 2030 तक बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था

भारत 2025 तक ब्रिटेन को पछाड़ कर फिर दुनिया की पाचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था एक पायदान नीचे खिसक कर छठे स्थान पर आ गई है। पढ़ें पूरी खबर

'सौ साल भेड़ की तरह जीने से अच्छा एक दिन शेर की तरह जीना', LAC पर चीन को चिढ़ाता हुआ आर्मी का संदेश

एलएसी पर चीन के साथ पिछले कई महीनों से तनाव चल रहा है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एक चीन से सटी सीमा पर आईटीबीपी का एक साइनबोर्ड काफी सुर्खिया बंटोर रहा है, जिसमें लिखा है, 'जिंदगी भर भेड़ की तरह जीने से तो बेहतर है कि एक दिन शेर की तरह जीना।' पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय सिंह का मध्य प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सवाल, आखिर आप लोग क्यों सोए हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान के किसान खेत कानूनों का विरोध कर रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी उनके साथ अन्याय कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के किसान निर्दोष हैं, लेकिन कांग्रेसी भी सो रहे हैं। जागो, हलचल में शामिल हों और इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठाएं। पढ़ें पूरी खबर

जिन हाथों में होते थे बंदूक अब वही हाथ दिग्गजों को दे रहे हैं टक्कर, गुमराह युवकों को गृह मंत्री का संदेश

गृह मंत्री अमित शाह इस समय असम के दौरे पर हैं जहां उन्होंने कई परियोजना की आधारशिला रखी। उस मौके पर उन्होंने बोडो उग्रवाद का जिक्र किया तो यह भी बताया कि किस तरह से जमाना बदला है। उन्होंने कहा कि  एक समय था जब अलगाववादी इन राज्यों (पूर्वोत्तर) में युवाओं के हाथों में हथियार देते थे। पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में किसी से भी नहीं मिल सकते हैं सुपरस्टार रजनीकांत, जानिए अब कैसी है तबीयत

परस्टार रजनीकांत ब्लेड प्रेशर के बाद अस्पातल में भर्ती है। इसके बाद से ही थलाइवा के फैंस उनकी सेहत और सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं। अब अस्पताल ने रजनीकांत की सेहत से जुड़ी अपडेट शेयर की है। हेल्थ अपडेट के मुताबिक, ब्लेड प्रेशर के कारण थलाइवा को पूरी तरह से बेड रेस्ट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की जोड़ी ने 20 साल बाद किया अनोखा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट खेलने उतरी तो भारतीय टीम में दो युवा खिलाड़ी पहली बार नजर आए। मोहम्मद शमी और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करने वाली टीम में 4 बदलाव किए। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर