कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी, JDU में शामिल हुए गुप्तेश्वर पांडे, यहां पढ़ें 27 सितंबर की बड़ी खबरें

देश
किशोर जोशी
Updated Sep 27, 2020 | 19:42 IST

Hindi Samachar, News, 27 सितंबर 2020: संसद से पास हुए तीन कृषि बिलों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू में शामिल हो गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

aaj ki taza khabar 27 september 2020 evening news bulletin in hindi national international india bollywood sports samachar khabar
Aaj Ki Taza Khabar, पढ़ें 27 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज संसद से पास किसानों और खेती से जुड़े विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए हैं। आईपीएल में आज  राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 27 सितंबर) के प्रमुख समाचार:

Agriculture Bills: संसद से पास हुए कृषि विधयकों पर राष्ट्रपति ने किए हस्ताक्षर, तीनों बिल बने कानून
हाल में संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को लेकर देश के कुछ हिस्सों में भारी विरोध हो रहा है, खासकर पंजाब में। कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इसे वापस लेने की मांग कर रहा था और हरियाणा तथा पंजाब में इसे लेकर किसान नेताओं सहित किसान बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच राष्ट्रपति ने खेती से जुड़े इन तीनों विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके बाद अब ये कानून बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

Gupteshwar Pandey joins JDU: नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू में शामिल हुए पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे
जिस बात के कयास पिछले कई दिन से लगाए जा रहे थे वो सही साबित हो गई है। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं। गुप्तेश्वर पांडे कुछ दिन पहले ही अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें

फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, करण जौहर की पार्टी वीडियो से नहीं हुई कोई छेड़छाड़

करण जौहर की पार्टी का वीडियो एक बार विवादों में हैं। करण जौहर ने बयान जारी कर खंडन किया था कि उनकी पार्टी में किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया था। अब फॉरेंसिक टीम ने करण जौहर की पार्टी के वीडियो पर अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

Mann ki baat: पीएम ने कहा-कोरोना काल में किसानों ने दिखाया दमखम,आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निभा रहे भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम करते हैं। इसमें पीएम मोदी अपने मन की बात देश के लोगों के सामने रखते हैं। ये मन की बात कार्यक्रम का 69 वां एपिसोड है। पूरी खबर पढ़ें

लद्दाख में भारत ने तैनात किए T 90-T 72 टैंक, BMP-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, -40 डिग्री में भी करेंगे काम
र्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना के टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स पूर्वी लद्दाख में चुमार-डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास तैनात हैं। भारतीय सेना ने BMP-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स के साथ T-90 और T-72 टैंकों की तैनाती की है जो पूर्वी लद्दाख में चुमार-डेमचोक क्षेत्र में एलएसी के पास माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पर काम कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें

Live Cricket Score, IPL 2020, RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में किए दो बदलाव
आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। राजस्थान की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कर रहे हैं जबकि पंजाब की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में हैं। राजस्थान का यह इस सीजन का दूसरा मैच हैं वहीं पंजाब की टीम तीसरी मर्तबा मैदान पर उतरी है। पूरी खबर पढ़ें

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, सालों से थे कोमा में

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान। अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।' पूरी खबर पढ़ें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर