नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए। इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के रूप में पांच विमान सोमवार को फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। इन विमानों के बुधवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 27 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
फ्रांस से गर्जना करते रवाना हुए 'बाहुबली' राफेल, बुधवार को छुएंगे भारतीय सरजमीं
फ्रांस से पांच राफेल लड़ाकू विमान सोमवार को भारत के लिए रवाना हो गए। ये पांच राफेल बुधवार को हरियाणा स्थित वायु सेना के अंबाला एयर बेस पर उतरेंगे। भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के मामले 14 लाख पार, 32771 की गई जान
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। कई राज्यों में इस महामारी की संख्या में तेज वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना के 49,931 नए केस आए हैं, जो कि एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। पिछले एक दिन में इस महामारी से 708 लोगों की जान गई है। देश में कोविड-19 के कुल 14,35,453 केस हैं जिनमें से 4,85,114 केस एक्टिव हैं। अब तक 9,17,568 लोगों को उपचार के बाद ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि अब तक 32,771 लोगों की जान गई है। पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में किया कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नोएडा, मुंबई और कोलकाता में उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं। पढ़ें पूरी खबर
एक दिन में 1 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर प्रभावी एवं गंभीर तरीके से लड़ रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी मुहिम को राज्य सरकार ने और तेज किया है और इसके चलते वह अपनी टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन एक लाख से अधिक करने में कामयाब हुई है। पढ़ें पूरी खबर
राम मंदिर भूमि पूजन को दूरदर्शन पर दिखाने की तैयारी, CPI ने जताया विरोध, मंत्रालय को लिखा पत्र
5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन को दूरदर्शन लाइव दिखाने की तैयारी का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने विरोध जताया है। इस संबंध में सूचना और प्रसारण को पत्र लिखा गया है। पढ़ें पूरी खबर
सुसाइड के डेढ़ महीने बाद सामने आई सुशांत की विसरा रिपोर्ट, नहीं लग रहा कोई संदिग्ध एंगल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब डेढ महीने बाद विसरा रिपोर्ट आ गई है जिससे यह साफ हो गया है कि उनके सुसाइड को लेकर कोई संदेह नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेशी क्रिकेटर ने डोपिंग के आरोप तुरंत स्वीकार किए, लगा प्रतिबंध
क्रिकेट में एक बार फिर डोपिंग का डंक लगा है। इस बार बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी खबर है। बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने दो साल के लिए प्रतिबंधित किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।