ताज़ा खबर, 28 नवंबर: हिंदी समाचार, बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

देश
Updated Nov 29, 2019 | 00:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

ताज़ा खबर, 28 नवंबर 2019: महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज होने जा रहा है। उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। यहां पढ़ें बुधवार, 27 नवंबर 2019 की प्रमुख खबरें

Aaj ki Taza Khabar 28 November
28 नवंबर की ताजा खबर 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लंबे समय तक सियासी अनिश्चितता के बाद आखिर कार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 29वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे। दिनभर की प्रमुख खबरों पर बने रहेंगे, पहले आज (गुरुवार, 28 नवंबर) की ताजा खबर : 

महाराष्ट्र मामले पर पर पॉलिटिकल स्ट्रेटिजिस्ट और जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर लिखा है- बिना किसी महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास के अपनी राजनीतिक महत्ता और सत्ता में भागीदारी बनाए रखने में काँग्रेस के वर्तमान नेतृत्व का कोई मुक़ाबला नहीं है।

पूरी खबर पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार गठन पर प्रशांत किशोर ने 'कांग्रेस' को लेकर कही ये बड़ी बात ​

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर इन दिनों बयानबाजी हो रही है ताजा बयान बीजेपी के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का सामने आया है, विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गोडसे कोई आतंकवादी नहीं थे। उनसे भूल हो गई थी। 

पूरी खबर पढ़ें- Godse controversy: अब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बोले-नाथूराम गोडसे आतंकवादी नहीं थे, उनसे भूल हुई

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने गुरुवार को कुछ शर्तों के साथ जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) को सैन्य प्रमुख पद पर छह महीने तक बने रहने की अनुमति दी। सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा के सेवा विस्तार मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि सैन्य प्रमुख इस पद पर छह महीने बने रहेंगे।

पूरी खबर पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को 6 महीने का एक्सटेंशन

कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके साथ ही राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।  इन सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पूरी खबर पढ़ें-  Maharashtra Shapath Grahan LIVE: मातोश्री से शिवाजी पार्क के लिए रवाना हुए उद्धव ठाकरे

1960 से पहले महाराष्ट्र और गुजरात के संयुक्त हिस्से बांबे प्रदेश के तौर पर जाने जाते थे। 1960 में बांबे प्रदेश का दो हिस्सों में बंटवारा हुआ और भारत के राजनीतिक नक्शे पर महाराष्ट्र और गुजरात की मौजूदा तस्वीर अंकित हो गई। महाविकास आघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन) के उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे और इस तरह से महाराष्ट्र को 18वां सीएम मिल जाएगा। पूरी खबर पढ़ें- Maharashtra CM Oath: जानिए देश की आजादी के बाद से अब तक कौन-कौन और कब बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनसीपी नेता अजित पवार शपथ लेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समेत तीनों पार्टियों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) से दो-दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित ने अपने बारे में स्पष्ट किया कि मैं मंत्री के तौर पर आज शपथ नहीं लूंगा। पूरी खबर पढ़ें- Maharashtra swearing-in ceremony: मैं आज शपथ नहीं लूंगा, बिल्कुल भी निराश नहीं हूं- अजित पवार

शारीरिक संबंध पर जबरन संयम बरतना संविधान की अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना गया है। मद्रास हाई कोर्ट ने एक अहम मामले में सुनवाई करते हुए ये दलील दी। दरअसल 10 साल पहले बिजली विभाग की लापरवाही के शिकार हुए एक शख्स की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी। साल 2008 में एक शख्स के बिजली के खंभे की चपेट में आ गया था जिसके बाद से ही वह शारीरिक रुप से हमेशा के लिए अपंग हो गया था जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो सकी। 

बिजली विभाग की एक लापरवाही से जीवन भर के लिए शादी से वंचित हुआ व्यक्ति, कोर्ट ने इस तरह किया न्याय

हाल ही में मध्य प्रदेश से बड़े पैमाने पर हनीट्रैप के मामले का खुलासा हुआ था जिसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी थी। इस हनीट्रैप की आंच निचले स्तर के लोगों से लेकर राजनीति, शासन प्रशासन में उपर के लोगों तक पहुंच गई थी। इसके लपेटे में कई लोगों के नाम सामने आए थे। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कर्नाटक से भी हनीट्रैप की खबर सामने आ गई।

कर्नाटक में हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, BJP विधायक का सेक्स टेप लीक होने के बाद हुआ खुलासा

कश्‍मीर मुद्दे को लेकर भारतीय राजनयिक के एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है, जिसमें उन्‍होंने 'कश्‍मीर मुद्दे के इजरायल जैसे समाधान' की आवश्‍यकता बताई। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर छाया रहा तो पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस पर प्र‍तक्रिया दी, जिसके बाद अब राजनयिक ने कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। कश्‍मीर और इजरायल को लेकर यह बयान न्‍यूयार्क में भारतीय महावाणिज्‍यदूत संदीप चक्रवर्ती ने दिया, जिस पर लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है।

'कश्‍मीर का इजरायल जैसे समाधान की जरूरत', भारतीय राजनयिक के इस बयान पर बौखलाया PAK

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से नाता है। बुधवार को लोकसभा में  डीएमके सांसद ए राजा, महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र कर रहे थे कि उसी वक्त प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें देशभक्त करार दिया। सदन में जबरदस्त हंगामे के बाद उनके बयान को रिकॉर्डिंग से निकाल दिया गया। लेकिन अपनी सफाई में उन्होंने क्या कुछ कहा है यह जानना जरूरी है। 

Pragya Thakur controversy: कार्रवाई के बाद प्रज्ञा ठाकुर की सफाई, झूठ के बवंडर में दिन भी लगता है रात

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक सीट जीत ली है, जबकि दो अन्‍य सीटों पर इसके प्रत्‍याशी आगे हैं। हालांकि शुरुआती रूझानों में बीजेपी दो सीटों- खड़गपुर सदर और कालीगंज में आगे चल रही थी, पर कई दौर की मतगणना के बाद बाजी पलट गई। उधर, उत्‍तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी को बढ़त हासिल है।

By-Election Results 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल उपचुनाव नतीजों पर बोलीं ममता- अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा समिति से हटा दिया गया है। बुधवार को लोकसभा में डीएमके नेता ए राजा महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र कर रहे थे उसी वक्त प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें देशभक्त करार दिया। इस बयान के बाद लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उनके बयान को रिकॉर्डिंग से हटाने का आदेश दिया। लेकिन हंगामा जारी रहा।

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना Pragya Thakur के लिए पड़ा भारी, रक्षा समिति से हटाई गईं

शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे आज (गुरुवार, 28 नवंबर) महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं, जिसे लेकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में जाहिर तौर पर खुशी का माहौल है। लेकिन कांग्रेस व एनसीपी के साथ गठबंधन के फैसले का पार्टी में विरोध भी होने लगा है। इसी क्रम में शिवसेना के एक नेता ने यह कहते हुए पार्टी छोड़ भी दी है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ नहीं कर सकते।

Shiv Sena leader quits party: शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने छोड़ी पार्टी, बोले- कांग्रेस की नहीं कर सकता तारीफ

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि बीते दिनों हुई हल्की बारिश की फुहारों के बाद बुधवार को प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई। बुधवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया। गुरुवार सुबह भी वायु की गुणवत्ता में सुधार नजर आया है।

दिल्ली NCR में तेज हवा से प्रदूषण से मिली राहत, कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे आज (गुरुवार, 28 नवंबर) महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस व एनसीपी के साथ गठबंधन के फैसले का पार्टी में विरोध भी होने लगा है। शिवसेना के एक नेता ने यह कहते हुए पार्टी छोड़ दी है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ नहीं कर सकते।

शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने छोड़ी पार्टी, बोले- कांग्रेस की नहीं कर सकता तारीफ

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर आम सहमति बनी है। बुधवार को वह सीएम पद की शपथ लेंगे। एक नजर डालते हैं उनके सियासी सफर और निजी जीवन पर।
पढ़ें पूरी खबर- बीएमसी चुनाव जीतने से सीएम की कुर्सी तक! ऐसा रहा है उद्धव ठाकरे का सियासी सफर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20019-20 के शनिवार को मुंबई और पंजाब के बीच सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रक्टर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रनों की जमकर बारिश हुई। 
पढ़ें पूरी खबर- सूर्यकुमार, अय्यर और शॉ भी नहीं बचा पाए, मुंबई जीतकर भी हुई सेमीफाइनल से बाहर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर