Hindi Samachar, News, 29 नवंबर: किसानों ने नहीं माना सरकार का प्रस्ताव, हैदराबाद में बरसे अमित शाह

Hindi Samachar, News, 29 नवंबर 2020 : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन क रहे किसानों ने दिल्ली के बुराड़ी मैदान में शिफ्ट होने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को नकार दिया है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
29 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुराड़ी मैदान में शिफ्ट होने से मना कर दिया है। केंद्र सरकार ने कहा था कि किसान बुराड़ी के मैदान में शिफ्ट हो जाएं, अगले ही दिन सरकार उनसे बातचीत करेगी। वहीं हैदराबाद नगर निगम चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने यहां रोड शो किया और बाद में टीआरएस और AIMIM पर निशाना साधा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत 3 मैचों की सीरीज हार चुका है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 29 नवंबर) के प्रमुख समाचार :

किसानों ने नहीं माना सरकार का प्रस्ताव, नहीं जाएंगे बुराड़ी मैदान, बताया खुली जेल

नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान राष्ट्रीय राजधानी के सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर अब भी जमे हुए हैं। हालांकि सरकार ने उनसे कहा है कि वे बुराड़ी के मैदान में शिफ्ट हो जाएं, इसके बाद उनसे बात की जाएगी। किसानों ने बुराड़ी जाने से मना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह ने कहा- हैदराबाद को नवाब-निजाम की संस्कृति से मुक्त करने आए हैं, अगला मेयर हमारा होगा

हैदराबाद में रोड शो करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी से होंगे। पढ़ें पूरी खबर

भारतीय टीम को फिर मिली करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टकराए। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीडी) में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे की तरह इस मैच में भी भारत को करारी शिकस्त दी। पढ़ें पूरी खबर

Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- खेती में नए आयाम जुड़ रहे हैं, किसानों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी

पीएम मोदी एक बार फिर मन की बात' के जरिए देशवासियों को सबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों और कोविड वैक्सीन का भी जिक्र किया। किसान आंदोलन के बीच इस कार्यक्रम में पीएम ने कई मुद्दों को लेकर अपने विचार रखे। पढ़ें पूरी खबर

वाजिद खान की पत्नी कमलरुख का आरोप, ससुरालवालों ने इस्लाम कबूल करने के लिए किया मजबूर

म्युजिक डायरेक्टर वाजिद खान की वाइफ कमलरुख ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। पोस्ट में कमलरुख ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। पढ़ें पूरी खबर

जब तक कश्मीर मसला नहीं सुलझता और 370 बहाल नहीं होती, समस्या बनी रहेगी- महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का हल होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत की कवायद, रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगा कुल्हड़ में चाय का स्वाद, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जहां कुल्‍हड़ में चाय पीने का स्‍वाद ही अलग होता है, वहीं इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर