नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 15 लाख 83 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में आवंटित सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से कराने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 30 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार
देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 52 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जबकि इस दौरान 775 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद बढ़कर 34,968 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका गांधी ने खाली किया दिल्ली लोधी एस्टेट का सरकारी बंगला, गुरुग्राम में होंगी शिफ्ट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में आवंटित सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब वो दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बेहद पॉश और सुरक्षित इलाके में रहेंगी, इसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
जमीन पर कुछ इस तरह नजर आएगा राम मंदिर, थ्री डी तस्वीर जारी
पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम है। इस संबंध में तैयारियां जोरों पर है। राम मंदिर के पुराने मॉडल में मामूली संशोधन किये हैं। राम मंदिर की जिस अंदाज में परिकल्पना की जब वो जमीन पर साकार होगी तो कुछ इस तरह नजर आएगी। राम मंदिर की थ्री डी तस्वीर जारी की गयी है। पढ़ें पूरी खबर
Rafale के भारत पहुंचते ही खौफ में आया पाकिस्तान, इमरान ने लगाई वैश्विक समुदाय से गुहार
एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय वायुसेना को पांच अत्याधुनिक राफेल विमान मिल गए हैं। इन विमानों के भारत पहुंचते ही पाकिस्तान में खौफ छाया हुआ है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने राफेल को लेकर चिंता जताई है और वैश्विक समुदाय से गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर
पिता बने हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया में पोस्ट साझा कर दी जानकारी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2020 के आयोजन की सुगबुगाहट के बीच पिता बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पिता बनने की खबर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके दी। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टान्कोविक ने अपने पहले बच्चे का मिलकर स्वागत किया है और बच्चे की तस्वीर भी साझा की है। पढ़ें पूरी खबर
'तुम्हारे पिता अस्पताल में, अब किसके भरोसे खाओगे'- ट्रोल का अभिषेक बच्चन ने दिया दिलचस्प जवाब
पिता अमिताभ बच्चन का नाम लेकर एक लड़की ने अभिषेक बच्चन पर टिप्पणी करके ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन अभिनेता के विनम्र जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।