Hindi Samachar, News, 31 दिसंबर: 4 मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, नए साल के जश्न पर कोरोना की 'कालिमा'

Hindi Samachar, News, 31 December: देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी।

aaj ki taza khabar 31 december 2020 evening news bulletin in hindi
Hindi Samachar, News, 31 दिसंबर: 4 मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, नए साल के जश्न पर कोरोना की 'कालिमा'। 

नई दिल्ली : देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। देश भर में कोरोना संकट एवं प्रतिबंधों के बीच लोग साल 2021 का स्वागत कर रहे हैं। वहीं, आगरा में एक युवक की मौत पर उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी में आग लगा दी। दो जनवरी से सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 31 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

CBSE Board Exams dates : 4 मई से 10 जून तक होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री का ऐलान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 

कोरोना टीकाकरण मिशन के और करीब पहुंचा देश, 2 जनवरी से सभी राज्यों में होगा वैक्सीन का ड्राई रन

देश कोरोना टीकाकरण अभियान की दिशा में और आगे बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों में दो जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी का है प्लान? तो दिल्ली सहित इन शहरों की ये गाइडलाइंस जरूर जान लें

साल 2020 एक सामान्य वर्ष नहीं था। कोरोनावायरस महामारी की वजह से पेशवेर के साथ-साथ आदमी की निजी जिदंगी भी पूरी तरह बदल गई। ऐसी स्थिति में वैश्विक समुदाय अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें

Agra : आगरा में भारी बवाल, ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी फूंकी

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद गुरुवार को गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस चौकी को आग लगा दी और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

Celebs wishes New Year: गुजरे वक्‍त को याद कर 2020 को अलविदा कह रहे सितारे, नए साल की दे रहे बधाई

नववर्ष 2021 का आगमन हो रहा है और हर शख्‍स के मन में उम्‍मीद के दीये जल रहे हैं। हर कोई यही कामना कर रहा है कि नया साल 2020 जैसा ना हो। पूरी खबर पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें! आज रिलॉन्च हो रही है IRCTC वेबसाइट, मिलेंगी कई नई सुविधाएं

भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें। जल्द ही आप ऑनलाइन टिकट आसानी से बुक कर पाएंगे! इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट आज से अपग्रेड हो रही है। पूरी खबर पढ़ें

रोहित शर्मा ने शुरू किया अभ्यास, बीसीसीआई ने कहा- 'इंजन शुरू होने वाला है...'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर आई है। हिटमैन रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर