Hindi Samachar, News, 31 जनवरी: इस साल भारत में होगा IPL, PM बोले- तिरंगे का अपमान देखकर देश दुखी हुआ

देश
Updated Jan 31, 2021 | 19:34 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 31 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
31 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ और इस घटना से देशवासियों को बहुत ठेस पहुंची। वहीं बीसीसीआई कोरोना वायरस कहर के बीच आईपीएल 2021 की मेजबानी भारत में करने की तैयारी में है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 31 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

मन की बात में बोले पीएम मोदी- 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया जो इस साल का यह उनका पहला कार्यक्रम था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं ‘मन की बात’ करता हूँ तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूँ।' पढ़ें पूरी खबर

'लॉकडाउन-करोड़ों केस-लाखों मौतें'; कोरोना का देश में एक साल पूरा, जानें कहां से कहां तक पहुंचे

कल यानी 30 जनवरी 2021 को कोरोना वायरस महामारी को भारत में एक साल पूरा हो गया। पिछले साल 30 जनवरी को केरल में कोविड 19 का पहला मामला सामने आया था। पढ़ें पूरी खबर

पति की हत्या क्यों न कर दे पत्नी, उसे मिलनी चाहिए फैमिली पेंशन; हाई कोर्ट का फैसला

एक फैसले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हाल ही में कहा कि पत्नी फैमिली पेंशन के लिए पात्र होगी, भले ही वह अपने पति की हत्या कर दे। पढ़ें पूरी खबर

BCCI भारत में करेगा IPL 2021 की मेजबानी, ऐसा तैयार किया गया है कार्यक्रम: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई की कई चिंताओं के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2020 संस्‍करण की मेजबानी कोविड-19 खतरे के बीच यूएई में कराई थी। बोर्ड ने काफी शांतिपूर्ण और यादगार आईपीएल-13 की मेजबानी की थी और अब उसकी योजना वायरस डर के बीच आईपीएल 2021 के आयोजन की तैयारी भारत में करने की है। पढ़ें पूरी खबर

'स्वास्थ्य पर नीतियां बनाओ, गरीबी मिटाओ'; आंकड़ों से समझे ये बात

2021 के भारत के आर्थिक सर्वे में स्वास्थ्य खर्च को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण बात कही गई है। आर्थिक सर्वे में हेल्थकेयर पर चैप्टर की शुरुआत महात्मा गांधी के एक कथन से हुई है- 'सेहत ही सच्ची दौलत है, न कि सोना चांदी।' पढ़ें पूरी खबर

तांडव और मिर्जापुर विवाद से डरा अमेजन प्राइम, टाली द फैमिली मैन 2 की रिलीज

तांडव और मिर्जापुर विवाद का असर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 पर पड़ा है। विवादों को देखते हुए अमेजन प्राइम ने सीरीज की रिलीज को टाल दिया है। पढ़ें पूरी खबर

गुलमर्ग में है एशिया का सबसे बड़ा इग्‍लू कैफे, देता है स्विट्जरलैंड जैसा एहसास, देखें खूबसूरत तस्‍वीरें

कश्‍मीर के गुलमर्ग में इग्लू कैफे खोला गया है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। इसे एशिया का सबसे बड़ा इग्‍लू कैफे बताया जा रहा है, जहां टेबल भी बर्फ से बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर