Hindi Samachar, News, 4 मार्च: OTT को लेकर SC की सख्त टिप्पणी, केरल में श्रीधरन होंगे BJP के CM उम्मीदवार?

देश
Updated Mar 04, 2021 | 19:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 4 मार्च: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है। इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है।

Hindi Samachar
4 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: केरल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मेट्रो मैन श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार वाले बयान से पलटी मार ली है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म कई बार अश्लील सामग्री प्रसारित करते हैं। इसके अलावा आज से अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच शुरू हो गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 4 मार्च) के प्रमुख समाचार :-

'मेट्रो मैन' श्रीधरन के CM उम्मीदवार वाले बयान से केरल प्रदेश अध्यक्ष पलटे, बोले- गलत समझा गया

भाजपा की तरफ से श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने वाले बयान पर केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटी मार ली है। श्रीधरन 88 साल के हैं और कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की झिड़की, OTT प्लेटफार्म कई बार दिखाते हैं अश्लील कंटेंट

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म कई बार अश्लील सामग्री दिखाते हैं, और ऐसे कार्यक्रमों को स्क्रीन करने के लिए एक तंत्र होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

EPFO ने 2020-21 के लिये ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की निर्धारित, जानिए कितना मिलेगा ब्याज

EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। पीएफ की ब्याज दरों पर मिलने वाला रिटर्न नहीं घटेगा और पहले की तरह की 8.5% ब्याज दर रहेगी। पढ़ें पूरी खबर

इंग्‍लैंड की पहली पारी 205 रन पर ऑलआउट, भारत का स्‍कोर 24/1

टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शुरू हुए चौथे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल मेजबान टीम के नाम रहा। पढ़ें पूरी खबर

जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करेगी ड्राइवरलेस Pod Taxi, जानें इसके बारे में

जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस योजना पर काम जारी है। ये ड्राइवरलेस होती है और एक कार में 4-6 लोग आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

युवराज के बाद लगातार 6 छक्‍के जड़ने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने पोलार्ड, देखें कहां-कहां जमाए छक्‍के

वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बेहद यादगार बन गया। किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में लगातार 6 छक्‍के जमाकर रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पढ़ें पूरी खबर

र‍िलीज हुआ साइना नेहवाल की बायोपिक का टीजर, रैकेट थाम परिणीति चोपड़ा ने जीता दिल

एक साधारण सी लड़की से दिग्‍गज बैडमिंटन प्‍लेयर बनने वाली साइना नेहवाल की कहानी पर्दे पर आने को तैयार है। 26 मार्च को र‍िलीज होने वाली उनकी बायोपिक का टीजर फ‍िलहाल जारी कर द‍िया गया है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर