Hindi Samachar, 4 नवंबर 2020: US में इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी, पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
रवि वैश्य
Updated Nov 04, 2020 | 19:43 IST

Hindi Samachar, News, 4 नवंबर 2020: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी है वहीं जम्मू कश्मीर में डीडीसी और पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया है, पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

aaj ki taza khabar 4 November 2020 latest news in hindi india
4 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Aaj ke samachar: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी है। शुरुआत में जो बाइडन और ट्रंप के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी बिडेन ने ट्रंप पर बढ़त हासिल कर ली वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषद के चुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई है,आठ चरणों में मतदान होगा।रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार,4 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट: मतगणना जारी, बिडेन ट्रंप पर बनाए हुए हैं बढ़त 

अमेरिका में इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी है। इलेक्टॉरल वोटों में जो बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन को अब तक 237 इलेक्टॉरल वोट मिले हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खाते में 213 वोट गए हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। जानें अपडेट्स-

J&K Election: डीडीसी और पंचायत चुनावों का ऐलान

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषद के चुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई है जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के साथ ही पंचायत उपचुनाव और स्थानीय निकाय के रिक्त पड़े वार्डों के चुनाव एक साथ करवाए जाने का एलान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-

महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर खुलने जा रहे सिनेमा घर

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बंद होने के महीनों बाद मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में गुरुवार को सिनेमा हॉल फिर से खोलने की तैयारी है। इसमें कंटेंनमेंट जोन से बाहर आने वाले सामान्य मूवी हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-

2 साल पुराने केस में अर्नब गोस्वामी की हुई गिरफ्तारी

'रिपब्लिक टीवी' के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर-

पंजाब में ब्लैक आउट का खतरा, दिल्ली में धरने पर बैठे कैप्टन 

कोयले की कमी की वजह से पंजाब में ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया है। पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार जानबूझकर गुड्स ट्रेनों को पंजाब नहीं जाने दे रही है। पढ़ें पूरी खबर-

रोहित सिलेक्शन को लेकर सहवाग ने शास्त्री पर साधा निशाना

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नाराजगी जता चुके हैं। रोहित को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर-

करवा चौथ पर क्‍यों द‍िया जाता है चंद्र देव को अर्घ्य

आज अपने पति की लंबी आयु और रक्षा के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत कर रही हैं। सूर्योदय के साथ शुरू होने वाला यह त्योहार चंद्रोदय के साथ पूर्ण होता है। सूर्योदय से पूर्व सरगी खा कर यह व्रत महिलाएं शुरू करती हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर चांद के निकलने का इंतजार करती हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर