Aaj Ki Taza Khabar, 5 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

देश
ललित राय
Updated Aug 05, 2020 | 19:16 IST

Hindi Samachar, News, 5 अगस्त 2020: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया तो 6 अगस्त से जायडस कैडिला की वैक्सीन पर दूसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Aaj ki taza khabar 5 August 2020 evening news bulletin in hindi national international india bollywood, sports samachar khabar
आज की बड़ी खबर 

Big News, 5 August 2020 :, पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास में सदैव के लिए खास शुरुआत के लिए अंकित हो गया। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन किया और मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा। लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मस्जिद निर्माण के समय न कोई उन्हें बुलाएगा और न ही जाएंगे।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 5 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास में दर्ज, राम मंदिर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ हो गया। मंदिर के लिए भूमिपूजन करने के बाद पीएम ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम की महिमा और भारत के लिए उनके महत्व को रेखांकित किया। पढ़ें पूरी खबर

'आज लोकतंत्र-धर्मनिरपेक्षता की हार, हिंदुत्व की जीत'; पीएम के भूमि पूजन करने पर ओवैसी ने उठाए सवाल


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भूमि पूजन किया और राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी। भूमि पूजन में पीएम मोदी के शामिल होने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सवाल उठाया है। ओवैसी ने कहा है कि मैंने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री को भूमि पूजन में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकार का कोई धर्म नहीं है। उन्होंने (पीएम) अपनी शपथ का उल्लंघन किया है। उन्होंने संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन किया है। पढ़ें पूरी खबर

क्या अयोध्या में मस्जिद निर्माण कार्यक्रम में जाएंगे? योगी आदित्यनाथ ने दिया दो टूक सीधा जवाब

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रख दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। पिछले साल नवंबर में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस प्रकार अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने की बात की थी। पढ़ें पूरी खबर

देशभर में कोरोना के मामले 19 लाख के पार, कैडिला की वैक्सीन पर सेकेंड फेज ट्रायल 6 अगस्त से 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 19 लाख को पार कर गई है जबकि इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंचने वाला है। कोरोना ने देश के बड़े नेताओं को भी अपनी चपेट में लिया है। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। शाह और धर्मेंद्र प्रधान का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर

बेरुत में मरने वालों की संख्या 100 के करीब, हिरोशिमा की घटना से हो रही है तुलना


लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्‍या 100 हो गई है। इस विस्फोट में शहर के बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। लेबनान रेड क्रॉस के अधिकारी जॉर्ज केथानेह ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई और इस संख्या के अभी और बढ़ने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

ENG vs PAK: आज से आईसीसी का नया नियम लागू, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा है कुछ ऐसा


बुधवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ तो उसके साथ ही एक नए नियम का भी आगाज हो गया। क्रिकेट इतिहास में पहली बार फ्रंटफुट नो-बॉल (Front foot No-Ball) का फैसला मैदानी अंपायर नहीं बल्कि टीवी अंपायर करेंगे। बेशक ये नया नियम फिलहाल सिर्फ ट्रायल के तौर पर है लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि ये नया नियम लंबे समय तक रहने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी। पढ़ें पूरी खबर

Gold Rate : सोना का भाव 55000 रुपए के करीब पहुंचा, चांदी 70000 रुपए के प्रति किलो के पार

दुनिया भर में बढ़त के बीच भारतीय बाजारों में आज (05 अगस्त) सोने और चांदी की कीमतें काफी बढ़ोतरी हुई है। एमसीएक्स पर, सोना का वायदा भाव 0.7% की वृद्धि के बाद 54,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 70,422 प्रति किलोग्राम बोली गई। पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोना वायदा 900 या 1.7% बढ़ा था, जो इंट्रा-डे हाई पर थी 54,612 रुपए प्रति 10 ग्राम था। पिछले सत्र में चांदी में 4200 या 6.4% की वृद्धि हुई थी। पढ़ें पूरी खबर


रिया चक्रवर्ती को 'अंतरिम संरक्षण' देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, अब पूछताछ कर सकेगी बिहार पुलिस?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। रिया के वकील ने एक याचिका दायर की थी जिसमें सुशांत के पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, चोरी सहित अन्य गंभीर आरोपों के लिए एफआईआर का मामला मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। सुशांत के पिता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विकास सिंह ने तब एक याचिका दायर करके एससी में याचिका को चुनौती दी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर