Hindi Samachar, News, 5 जनवरी: बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारत, देश में 10 दिनों में टीकाकरण शुरू हो सकता है

देश
Updated Jan 05, 2021 | 19:37 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 5 जनवरी: देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। अगले 10 दिनों में लोगों को टीका लगना शुरू हो सकता है।

Hindi Samachar
5 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा परियोजना की खातिर पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को बरकरार रखा है। सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। इसके तहत त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। हजारों पक्षियों की जान जा रही है। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस महीने होने वाला भारत दौरा रद्द कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 5 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द किया, गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे, PM मोदी को किया फोन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द कर दिया है। जॉनसन इस महीने दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथ‍ि थे। यूनाइटेड किंगडम सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, ताकि वे खेद व्यक्त कर सकें। पढ़ें पूरी खबर

टीकाकरण के लिए सरकार तैयार, 13 जनवरी को लग सकता है कोरोना का पहला टीका 

देश में कोरोना के दो टीकों के इस्तेमाल की आपात मंजूरी दिए जाने के बाद सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 10 दिनों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर देगी। सूत्रों को कहना है कि देश में कोरोना का पहला टीका 13 जनवरी को लगाया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

देश में हजारों पक्षियों की मौत, क्या फैल रहा है बर्ड फ्लू? क्या आपको चिंतित होना चाहिए? 

कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। भारत के कई हिस्सों में हजारों पक्षियों की रहस्यमयी मौतों ने बर्ड फ्लू को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। कई राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, याचिकाएं खारिज

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के खिलाफ याचिकाएं लगाई गईं थी और सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी थी। पढ़ें पूरी खबर

आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन कैसे करें बुक, जानिए स्टेप बाय स्टेप 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आधार (Aadhaar) जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक बड़े अपडेट की घोषणा की है ताकि लोग अब अपने घर के आराम से अपने आधार डिटेल में बदलाव कर सकें। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक के साथ केन विलियमसन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक पूरा करके रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर

हजारों लड़कियों में से चुनी गईं अदिति जलतरे, जानें कौन है अहिल्याबाई के रोल वाली बच्ची

नए टीवी सीरियल पुम्यश्लोक अहिल्याबाई की शुरुआत हो गई है, जिसमें अदिति जलतरे लीड रोल में हैं। जानें कौन है अहिल्याबाई का रोल निभाने वाली ये बच्ची। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर