Hindi Samachar, News, 6 दिसंबर : अपनी मांगों पर डटे किसान, T20 सीरीज को बढ़त, पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar, News, 6 दिसंबर 2020: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है। भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
6 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। उन्‍होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे व्‍यापक समर्थन मिल रहा है। दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसे भारत ने जीत लिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 6 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों पर डटे किसान, 'भारत बंद' को व्‍यापक समर्थन

नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों का विरोध और तेज हो गया है। सरकार और किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी। किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का आह्वान किया है, जिसे व्‍यापक समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने भारत बंद के प्रति समर्थन जताया है। पढ़ें पूरी खबर

India vs Australia: टीम इंडिया ने दिखाया '10 का दम', ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय भी जीत लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 195 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 19.4 ओवर 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। पढ़ें पूरी खबर

Covid Vaccine पर अच्छी खबर, Pfizer ने मांगी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन किया है। फाइजर ने उसके कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस से हाथ मिलाकर पछताए कुमारस्वामी, बोले- पिता की भावनाओं के चलते जाल में फंसकर सब गंवा दिया

जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाकर तथा गठबंधन सरकार बनाकर पार्टी ने राज्य की जनता के बीच बनाया तथा 12 साल तक बरकरार रखा गया भरोसा खो दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने भी उन्हें इतना बड़ा 'धोखा' नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर

एक तरफ किसानों के समर्थन में NCP-कांग्रेस, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 150 गन्ना किसानों के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाडी सरकार (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) जहां एक तरफ देशव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खुद उनके शासित राज्य में किसानों के खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं। मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का है। यहां चीनी विभाग के क्षेत्रीय सहायक निदेशक के कार्यालय के बाहर बिना अनुमति इकट्ठा होने पर पुलिस ने कम से कम 150 गन्ना किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

कोविड-19 पर कुप्रबंधन के कारण ट्रंप हार गए चुनाव, पर पीएम मोदी ने लिए साहसिक फैसले : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड-19 की रोकथाम और इस महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने साहसिक कदम उठाए, जिसके कारण यहां स्थिति को नियंत्रण करने में मदद मिली। अमेरिका से तुलना करते हुए नड्डा ने कहा कि कोविड-19 पर कुप्रबंधन के कारण ट्रंप जहां चुनाव हार गए, वहीं पीएम मोदी के फैसलों पर अब जनता ने भी मुहर लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर

Adipurush: अभिनेता Saif Ali Khan ने मांगी माफी, सीता हरण और रावण की मानवता पर दिया था बयान

ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष में लंकेश 'रावण' का किरदार निभाने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने ऑनलाइन ट्रोल्स का सामना करने के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। अभिनेता ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में रावण के चरित्र के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि फिल्म में राक्षस राजा का कैसा रूप दिखने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर